भागलपुर: भव्य तरीके से निकली काली महारानी की विसर्जन यात्रा, श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar590854

भागलपुर: भव्य तरीके से निकली काली महारानी की विसर्जन यात्रा, श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़

इस जूलूस पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर रही. डीएम और एसएसपी खुद से पूरे विसर्जन जुलूस की मॉनिटरिंग करते दिखे.

इस यात्रा में हजारों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी काली महारानी की प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया.

इस जूलूस में हजारों की संख्या में शहरवासी शामिल हुए और भव्य नजारे को देखा. वहीं, भीड़ के मद्देनजर देर रात तक चले विसर्जन जुलूस में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.

इस जूलूस पर पुलिस और प्रशासन की पैनी नजर रही. डीएम और एसएसपी खुद से पूरे विसर्जन जुलूस की मॉनिटरिंग करते दिखे.

वहीं,रंग बिरंगी रोशनी से जगमग मां काली की प्रतिमा और श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ भागलपुर के सांस्कृतिक धरोहर का परिचय करा रहा था. 

आपको बता दें कि काली महारानी का विसर्जन कार्यक्रम हर साल आयोजित किया जाता है. इसको लेकर क्षेत्रवासियों और श्रद्धालुओं में भारी उत्साह रहता है.

वहीं, इस विसर्जन यात्रा के दौरान बाजारों को बंद रखा गया. साथ ही सड़क पर भारी संख्या में लोग इस यात्रा में जुटे. इस दौरान कई रंगों की काली महारानी की प्रतिमा का विसर्जन किया गया.