कर्नाटक विधानसभा चुनाव : JDU उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे नीतीश कुमार
Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव : JDU उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करेंगे नीतीश कुमार

बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चला रहा जेडीयू कर्नाटक में अकले चुनाव मैदान में उतरा है. बिहार के राजनीतिक महकमे में इस बात की चर्चा है कि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा लेने के लिए जेडीयू बिहार से बाहर चुनाव लड़ रहा है.

जेडीयू उम्मीदवार महिमा पटेल के लिए कर्नाटक में प्रचार करेंगे नीतीश कुमार. (फाइल फोटो)

पटना : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री और पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार आज कर्नाटक जाएंगे. बेंगलुरु से तकरीबन 250 किलोमीटर दूर चन्नागिरी में कर्नाटक जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष महिमा पटेल के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. जेडीयू ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 34 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

बिहार में बीजेपी के साथ सरकार चला रहा जेडीयू कर्नाटक में अकले चुनाव मैदान में उतरा है. बिहार के राजनीतिक महकमे में इस बात की चर्चा है कि राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा लेने के लिए जेडीयू बिहार से बाहर चुनाव लड़ रहा है.

जेडीयू ने 20 प्रमुख प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और कार्नाटक प्रभारी संजय झा कई दिनों से बेंगलुरू में प्रवास किए हुए हैं.

वहीं, आरजेडी के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव भी कांग्रेस की ओर से प्रचार करने कर्नाटक जाने वाले हैं. तेजस्वी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे. कांग्रेस द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में आरजेडी नेता का नाम भी शामिल किया गया है.

गौरतलब है कि 12 मई को कर्नाटक विधआनसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे, जबकि 15 मई को मतगणना की तारीख निर्धारित की गई है. कर्नाटक विधानसभा में 224 सीट हैं. विधानसभा का कार्यकाल 28 मई को समाप्त हो रहा है. वर्तमान में राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार है.