केसी त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने का सवाल हीं नहीं उठता है. कहा कि हम सराकर में नहीं हैं, लेकिन गठबंधन में हैं. बिहार में हम साथ-साथ सरकार चला रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली/पटना : जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने मोदी मंत्रीमंडल में शामिल नहीं होने को लेकर नीतीश कुमार के फैसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने पार्टी की तरफ से मंत्री पद के लिए किसी का नाम नहीं दिया था.
उन्होंने इस खबर का भी खंडन किया जिसमें लगातार कहा जा रहा है कि जेडीयू मोदी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने से नाराज है. उन्होंन कहा कि हमारी पार्टी सांकेतिक हिस्सेदारी के खिलाफ थी. ज्ञात हो कि कल आरसीपी सिंह के मोदी कैबिनेट में शामिल होने की खबर चली थी.
केसी त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन से अलग होने का सवाल हीं नहीं उठता है. कहा कि हम सराकर में नहीं हैं, लेकिन गठबंधन में हैं. बिहार में हम साथ-साथ सरकार चला रहे हैं.
ज्ञात हो कि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पद और गोपनीयता की शपथ ली. लेकिन सरकार में जेडीयू शामिल नहीं हुई. नीतीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि हम कम से कम ऐसा प्रतिनिधित्व चाहते हैं जो हमारी जवाबदेही को स्पष्ट करे. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लगातार बैठकों का दौर चला. हमने अपनी तमाम बातों से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया.
उन्होंने कहा कि हमने साफ तौर पर कह दिया था कि अगर हिस्सेदारी देनी है तो बेहतर तरीके से दीजिए या फिर छोड़ दीजिए. नीतीश कुमार के बयान के बाद हंगामा मच गया. इसके बाद वह नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन चले गए.