Khunti Latest News: पीएलएफआई के नक्सलियों को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. व्यापारियों से वसूली गई लेवी का हिसाब करने दोनों जुटे थे. गिरफ्तार दोनों नक्सलियों पर आरोप है कि एक दिसंबर की देर रात को लोधमा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के अंडरपास पुलिया निर्माण स्थल पर गाड़ियां में आगजनी का प्रयास और पंपलेट चस्पा कर रंगदारी की मांग कर दहशत फैलाने का काम किया था.
Trending Photos
Khunti News: खूंटी में एक बार पीएलएफआई नक्सली संगठन के रुप में नए नए चेहरे दिखाई देने लगे हैं. इनकी तरफ से लूट धमकी और लेवी वसूली करने का काम किया जा रहा है. जिसकी जानकारी मिलने पर गिरफ्तारी भी की जा रही है. तोरपा डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि दोनों अभियुक्त खूंटी और रांची में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के लिए सक्रिय थे. जिन पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के दोनों उग्रवादियों को पकड़कर खूंटी जेल भेजा गया है.
पुलिस ने इसी क्रम में विगत दिनों कर्रा थाना क्षेत्र में लेवी वसूली के लिए साटे गये पर्चे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो फरार लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें पीएलएफआई उग्रवादी संदीप प्रमाणिक को पकड़ा गया. जिसके निशानदेही पर ग्राम पलसा से उसके सहयोगी धनेश्वर पहली उर्फ दाने उर्फ धनन्जय को पीएलएफआई उग्रवादी संगठन का दो पर्चा, लेवी का 72,500 रुपए, 3 मोबाइल फोन और एक स्कॉर्पियो के साथ गिरफ्तार किया गया.
तोरपा डीएसपी ख्रिस्टोफर केरकेट्टा ने कहा कि संदीप प्रमाणिक के निशानदेही पर उसके घर से आठ जिन्दा गोली बरामद किया गया है. दोनों अभियुक्त खूंटी और रांची में पीएलएफआई उग्रवादी संगठन के लिए सक्रिय थे.
यह भी पढ़ें:पत्नी की प्रताड़ना से परेशान समस्तीपुर के अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में की खुदकुशी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्त धनेश्वर महली रांची के इटकी थाना क्षेत्र के रानीडीह गांव का रहने वाला है. जबकि संदीप प्रमाणिक कर्रा थाना क्षेत्र के पलसा गांव का निवासी है.
रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार
यह भी पढ़ें:लालू यादव के आंख सेकने वाले बयान पर सांसद लवली आनंद का आ गया रिएक्शन
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!