NDA में शामिल हो सकते हैं कुशवाहा, RLSP बोली- नीतीश से नहीं है कोई निजी दुश्मनी
Advertisement

NDA में शामिल हो सकते हैं कुशवाहा, RLSP बोली- नीतीश से नहीं है कोई निजी दुश्मनी

उन्होंने कहा कि यह जो दलों के बीच गठबंधन रहेगा. आरजेडी-कांग्रेस रहेगी. कांग्रेस ने भी आरजेडी में तेजस्वी यादव का चेहरा स्वीकार नहीं किया है क्योंकि आरजेडी के तानाशाही रवैये से कांग्रेस भी परेशान है.

NDA में शामिल हो सकते हैं कुशवाहा, RLSP बोली- नीतीश से नहीं कोई जाती दुश्मनी.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) से पहले आरएलएसपी आने वाले 2 दिनों में एनडीए में जाने का ऐलान कर सकती है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि हमारी सब जगह बात चल रही है. हम एनडीए के सहयोगी रह चुके हैं. 

24 सितंबर को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय पदाधिकारियों साथ ही जिलाध्यक्षों की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने यह साफ कर दिया था की वह महागठबंधन का हिस्सा नहीं हैं. पार्टी ने उन्हें अधिकृत कर दिया है कि आगे का फैसला कर सकते हैं.

इस बीच उपेंद्र कुशवाहा की एनडीए के नेताओं से लगातार बातचीत हुई और आज उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली के लिए रवाना हो गए. पार्टी के प्रधान राष्ट्रीय महासचिव माधव आनंद ने कहा कि महागठबंधन से अब कोई आम लोगों की उम्मीद नहीं है और जिस तरह से यह गठबंधन बिखर चुका है. उसमें कहीं से भी महागठबंधन शब्द का यूज़ करना भी सही नहीं है. 

उन्होंने कहा कि यह जो दलों के बीच गठबंधन रहेगा. आरजेडी-कांग्रेस रहेगी. कांग्रेस ने भी आरजेडी में तेजस्वी यादव का चेहरा स्वीकार नहीं किया है क्योंकि आरजेडी के तानाशाही रवैये से कांग्रेस भी परेशान है.

आरएलएसपी नेता माधव आनंद ने कहा कि संभावनाओं का खेल राजनीति है और नीतीश कुमार से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी उपेंद्र कुशवाहा की नहीं है. वार्तालाप होते रहता है. उपेंद्र कुशवाहा किससे बात करते हैं वह खुद जानते हैं, लेकिन 1 से 2 दिनों में आरएलएसपी कहां जा रही है इसका खुलासा हम कर देंगे.

उन्होंने यह भी कहा कि आरएलएसपी बीजेपी और जेडीयू के पहले पार्टनर रही है और नीतीश कुमार से पहले भी परहेज नहीं था. अब भी परहेज नहीं है. नीतीश कुमार का चेहरा बिहार में सबसे बड़ा है. यह बिहार की जनता भी जानती है. हो सकता है आने वाले समय में बिहार की जनता उन्होंने आशीर्वाद दे या किसी दूसरे को भी दे आने वाला वक्त बताएगा.

आरएलएसपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार वादे के पक्के हैं. जो कहते हैं वह करते हैं. बिहार में विकास दिख रहा है. एनडीए RLSP के लिए अछूता नहीं है पहले भी इसमें मान-सम्मान मिला है और उपेंद्र कुशवाहा केंद्र में मंत्री भी रहे हैं.