बिहार पहुंचे सभी मजदूरों को पंचायत भवन-स्कूल में 14 दिनों तक रखा जाएगा क्वारांटाइन
Advertisement

बिहार पहुंचे सभी मजदूरों को पंचायत भवन-स्कूल में 14 दिनों तक रखा जाएगा क्वारांटाइन

यही नहीं जिला मुख्यालय से गांव तक भेजने की व्यवस्था की जाएगी. इसके बाद उन्हें गांव भेजने के बाद क्वारांटाइन में रखा जाएगा. 

बिहार पहुंचे सभी मजदूरों को पंचायत भवन-स्कूल में 14 दिनों तक रखा जाएगा क्वारांटाइन. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार के बाहर से आने वाले बिहारी मजदूरों और लोगों के लिए सरकार तैयार हो गई है. सरकार मजदूरों को बिहार की सीमा से गांव तक पहुंचाने की तैयारी में लगी हुई है. इसके लिए सभी डीएम को निर्देश दे दिया गया है.

बिहार बॉर्डर से उन्हें सीमा से लाने और ठहरने की व्यवस्था की गई है. सरकार उन्हें जिला मुख्यालय तक लाकर छोड़ेगी. लेकिन इससे पहले बॉर्डर पर ही उनकी स्क्रीनिंग की जाएगी. उन्हें खुले स्थान पर उतार कर उनकी स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. 

यही नहीं जिला मुख्यालय से गांव तक भेजने की व्यवस्था की जाएगी. इसके बाद उन्हें गांव भेजने के बाद क्वारांटाइन में रखा जाएगा. 

कोरोना संक्रमण बचाव के लिए उन मजदूरों को स्कूल और पंचायत भवन में 14 दिनों तक रखा जाएगा. इसके बाद ही स्क्रीनिंग के बाद उन्हें वापस घर जाने की अनुमति दी जाएगी.

बता दें कि बिहार से बाहर काम करने वाले कई मजदूर अब अपने घर की ओर लौट रहे हैं. इससे इस बात का खतरा बढ़ गया है कि कोरोना का संक्रमण कही गांव तक न पहुंच जाए. ऐसे में सरकार ने यह कदम उठाए हैं.