बच्चों के साथ जान देने वाली महिला कौन है और कहां की रहने वाली है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.
Trending Photos
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहानाबाद में एक महिला अपने चार बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई. इस घटना में बच्चे और महिला की मौत हो गई जबकि एक तीन साल की बच्ची गंभीर रूप से जख्मी है.
घायल बच्ची को जीआरपी पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों के साथ जान देने वाली महिला कौन है और कहां की रहने वाली है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.
दरअसल में पटना गया रेल खंड पर जहानाबाद से एक किलोमीटर दूर महात्मा गांधी इंटर कॉलेज के पास सुबह तीन बच्चे और एक महिला का शव रेलवे ट्रैक पर मिली जबकि तीन साल की बच्ची गंभीरावस्था में जख्मी है.
स्थानीय लोगों और रेल पुलिस इस घटना को पारिवारिक विवाद का कारण बता रहे हैं. वहीं, पुलिस मृतक के पहचान की कोशिश की जा रही है.