युवती रांची बीआईटी की छात्रा है. इस पूरे घटना क्रम को युवती ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट किया.
Trending Photos
रांची: प्रशासन अपराध रोकने की कितनी भी कोशिश कर ले लेकिन सच्चाई ये है कि युवतियां अब ट्रेन में भी सुरक्षित नहीं हैं. नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 20840 के थर्ड एसी से सफर कर रही युवती को नशीला पदार्थ युक्त आइसक्रीम खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया.
गया यह प्रयास ट्रेन में सफर कर रहे किसी यात्री ने नहीं किया बल्कि रेलवे के कर्मचारी ने खुद किया है. युवती रांची बीआईटी की छात्रा है रहने वाली है. इस पूरे घटना क्रम को युवती ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट किया.
जिसके बाद रांची रेल मंडल के डीआरएम नीरज अंब्बसड ने युवती के इस घटना को जांच के लिये टीम गठित की जिसमें सम्बंधित दोषी टीटीई और पेन्टरी स्टाफ को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया है और उचित फोरम पर टीम जांच रिपोर्ट देगी जिसके बाद करवाई भी की जाएगी.