लखीसराय जेल का दीवार हुआ आंधी की वजह से धवस्त, 498 कैदियों को किया जाएगा शिफ्ट
Advertisement

लखीसराय जेल का दीवार हुआ आंधी की वजह से धवस्त, 498 कैदियों को किया जाएगा शिफ्ट

कैदियों की सुरक्षा के मद्देनजर जेल आईजी ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल जेल आईजी ने कैदियों को 498 कैदियों को भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है.

 कैदियों की सुरक्षा के मद्देनजर जेल आईजी ने बड़ा फैसला लिया है.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय मंडलकारा में आंधी की वजह से जेल की दीवार ध्वस्त हो गई. कैदियों की सुरक्षा के मद्देनजर जेल आईजी ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल जेल आईजी ने कैदियों को 498 कैदियों को भागलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट करने का आदेश दिया है.

मंडलकारा के प्रभारी जेल अधीक्षक राकेश कुमार की निगरानी में गुरुवार को दोपहर के बाद दो बसों में लखीसराय जेल से कैदियों को भागलपुर भेजा गया. बाकी कैदियों को अलग-अलग दिन भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जाएगा. 

आपको बता दें कि लखीसराय मंडलकारा में कुल 505 कैदी हैं जिसमें दो वर्षीय एक बच्ची सहित सात महिला कैदी हैं जो लखीसराय जेल में ही रहेगी. सात कैदी सदर अस्पताल लखीसराय में इलाजरत हैं. ठीक होने के बाद इनको भी भागलपुर भेजा जाएगा. फिलहाल मरम्मत का कार्य भी जल्द ही शुरू किया जाएगा.