Lakhisarai News: डीएम ने सभी सीओ का रोका वेतन, भूमि सर्वे में लापरवाही का आरोप
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2555980

Lakhisarai News: डीएम ने सभी सीओ का रोका वेतन, भूमि सर्वे में लापरवाही का आरोप

Lakhisarai News: लखीसराय में डीएम ने बड़ी कार्रवाई है. उन्होंने जिले के सभी सीओ को शोकॉज कर दिया और दिसंबर का वेतन रोका दिया. सभी सीओ पर भूमि सर्वे और राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में सरकारी भूमि अतिक्रमण के मामलों में शिथिलता का आरोप है.

लखीसराय में डीएम ने सभी सीओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया

Lakhisarai News: लखीसराय डीएम मिथिलेश मिश्र पूरी तरह से एक्शन मूड में हैं.‌ डीएम ने भूमि सर्वे और राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक किया. बैठक में पाया गया कि जिले में सर्वे का कार्य दो चरणों में चल रहा है, लेकिन विभाग के पास मैप नहीं होने पर डीएम ने नाराजगी जताई. राजस्व विभाग की समीक्षा में डीएम ने सभी सीओ को दाखिल-खारिज मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश दिए. 

डीएम ने सभी सीओ का दिसंबर का वेतन रोका

उन्होंने पाया कि सरकारी भूमि अतिक्रमण के मामलों में पिछले 9 महीने से कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इस पर उन्होंने सभी सीओ से स्पष्टीकरण मांगा है. वहीं भू राजस्व लक्ष्य सिर्फ 12 प्रतिशत पूरा होने पर डीएम ने सभी सीओ का दिसंबर का वेतन रोक दिया. 

यह भी पढ़ें:Katihar Crime: रात में घर में घुसे क्रिमिनल और महिला के पेट में मार दी तीन गोली, मौत

सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और अमीन मौजूद रहे

उन्होंने सभी सीओ को निर्देश दिया कि वे मैप में सरकारी जमीनें चिन्हित कर सौंपें ताकि विकास कार्यों में तेजी आए. बैठक में एडीएम, वरीय उपसमाहर्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी और अमीन मौजूद रहे.

रिपोर्ट: राज किशोर मधुकर

यह भी पढ़ें:Aurangabad News: CRPF को बड़ी सफलता, 2 प्रेशर IED समेत बड़ी मात्रा में कारतूस बरामद

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news