रांची: लालू यादव की तबियत बिगड़ी, नहीं घट रहा शुगर का लेवल
Advertisement

रांची: लालू यादव की तबियत बिगड़ी, नहीं घट रहा शुगर का लेवल

लालू यादव की जिस तरीके से पहले जो दवा चल रही थी वह अभी भी चल रही है और आगे भी जारी रहेगी. डॉक्टरों ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से इंसुलिन की जो मात्रा है वह एक ही है और वही चल रहा था इसलिए इंसुलिन की मात्रा को थोड़ी बढ़ा दी गई है.

लालू यादव की इंसुलिन की मात्रा को थोड़ी बढ़ा दी गई है. (फाइल फोटो)

रांची: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का शुगर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसलिए उनका इलाज कर रहे डॉक्टर डीके झा के अनुसार इंसुलिन की मात्रा में थोड़ी बढ़ोतरी कर दी है.

लालू यादव की जिस तरीके से पहले जो दवा चल रही थी वह अभी भी चल रही है और आगे भी जारी रहेगी. डॉक्टरों ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से इंसुलिन की जो मात्रा है वह एक ही है और वही चल रहा था इसलिए इंसुलिन की मात्रा को थोड़ी बढ़ा दी गई है.

साथ ही डॉक्टर डीके झा ने कहा कि फिलहाल लालू यादव का बीपी नॉर्मल है और जो भी खाने का जो परहेज है वह आरजेडी सुप्रीमो कर रहे हैं. साथ ही आपको बता दें कि  आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह भी पहुंचा.

उन्होंने कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन की मजबूती और जनता ज्वलंत मुद्दों को पार्टी सुप्रीमो लालू यादव से चर्चा करने की बात कही. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पेश हो रहे केंद्रीय आम बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आर्थिक मंदी और बेरोजगारी चरम पर है और इस पर जनता का ध्यान भटकाने के लिए केंद्र सरकार सीएए और एनआरसी जैसे जन विरोधी कानून लाई हुई है.