चर्चित चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर बुधवार को निशाना साधते हुए याद दिलाया कि वह जिस कुर्सी पर बैठे हैं, वह महागठबंधन की ही देन है.
Trending Photos
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा यहां आरेजडी नीत महागठबंधन के भविष्य पर सवाल उठाए जाने के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नीतीश को 'दगाबाज' बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को शर्म भी नहीं आती.
चर्चित चारा घोटाले में सजा काट रहे आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार पर बुधवार को निशाना साधते हुए याद दिलाया कि वह जिस कुर्सी पर बैठे हैं, वह महागठबंधन की ही देन है.
महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं: नीतीश कुमार
जो आदमी महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठा है। जिसने दिनदहाड़े जनादेश की डकैती एवं 11 करोड़ बिहारियों के जनादेश का अपमान किया है वह किस ज़ुबान से महागठबंधन का भविष्य बता रहा है। ऐसे पलटू दग़ाबाज़ों को शर्म भी नहीं आती।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 9, 2019
लालू के ट्विटर हैंडल से बुधवार को ट्वीट कर कहा गया है, "जो आदमी महागठबंधन के वोट से कुर्सी पर बैठा है. जिसने दिनदहाड़े जनादेश की डकैती की, 11 करोड़ बिहारियों के जनादेश का अपमान किया है, वह किस जुबान से महागठबंधन का भविष्य बता रहा है. ऐसे पलटू दगाबाजों को शर्म भी नहीं आती."
उल्लेखनीय है कि नीतीश ने सोमवार को बिहार में महागठबंधन के भविष्य पर सवाल खड़ा करते हुए कहा था कि लोकसभा चुनाव में एनडीए की जीत तय है और नरेंद्र मोदी एकबार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे.
गौरतलब है कि लालू इन दिनों चारा घोटाले के कई मामलों में दोषी पाए जाने के बाद जेल की सजा काट रहे हैं. अस्वस्थ रहने के कारण वह इन दिनों रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती हैं. (इनपुट IANS से भी)