झारखंड में लैंडमाइन और हथियार बरामद, पुलिस-सीआरपीएफ ने चलाया संयुक्त अभियान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar532816

झारखंड में लैंडमाइन और हथियार बरामद, पुलिस-सीआरपीएफ ने चलाया संयुक्त अभियान

पुलिस के अनुसार, बुधवार को पलामू जिले के पिपरा पुलिस थाने के तहत बघेसरा पहाड़ी पर राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया.

बुधवार को पलामू जिले से नौ हथियार और 13 लैंडमाइन बरामद की.

रांची: झारखंड पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ एक संयुक्त अभियान में बुधवार को पलामू जिले से नौ हथियार और 13 लैंडमाइन बरामद की. पुलिस के अनुसार, बुधवार को पलामू जिले के पिपरा पुलिस थाने के तहत बघेसरा पहाड़ी पर राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में हथियार और लैंडमाइन बरामद किए गए.

 

पांच .315 बोर राइफल, तीन 12 बोर राइफल, एक रिवॉल्वर, नौ केन बम, चार सिलेंडर बम, जिंदा कारतूस और अन्य चीजें बरामद की गईं. पुलिस को संदेह है कि हथियारों का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव के दौरान माओवादियों द्वारा किया जाना था, लेकिन कड़ी सुरक्षा के कारण वे ऐसा नहीं कर पाए.

राज्य पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से राज्य भर में माओवादियों के ठिकाने की तलाश कर रही है.