बिहारः हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में मिली शराब की खेप, कोच अटेंडेंट गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar557847

बिहारः हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस में मिली शराब की खेप, कोच अटेंडेंट गिरफ्तार

बिहार के लखीसराय जिले में किऊल जीआरपी ने किऊल स्टेशन पर गुप्त सूचना के आधार पर शराब बरामद की है.

मौर्य एक्सप्रेस से शराब की खेप बरामद की गई है.

राजकिशोर/लखीसरायः बिहार के लखीसराय जिले में किऊल जीआरपी ने किऊल स्टेशन पर गुप्त सूचना के आधार पर शराब बरामद की है. 15027 अप हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी मे छापेमारी कर 96 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया है. साथ ही एसी बोगी के एटेंडेंट को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार एटेंडेंट गोपालगंज जिले का रहने वाला है.

रेल डीएसपी सियाराम गुप्ता ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मौर्य एक्सप्रेस के एसी बोगी मे शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. इसी सूचना पर पुलिस ने कारवाई की और एसी बोगी के केबिन में तीन बैग बरामद किया गया. जिसमें से कुल 96 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है. 

पुलिस ने शराब बरामद करने के साथ ही कोच के अटेंडेंट अरूण कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है. वह गोपालगंज का रहनेवाला है.

पुलिस के मुताबिक, शराब बड़हिया से पहले डुमरी हॉल्ट-रामपुर डुमरा स्टेशन पर ट्रेन को रोक कर उतारने की योजना थी. परंतु किऊल स्टेशन पर तलाशी के दौरान पकड़ लिया गया. गिरफ्तार अरुण कुमार एवं उनके अन्य साथियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अरुण कुमार को जेल भेजा गया.