संथाल परगना क्षेत्र में 40,05,200 से अधिक मतदाता 237 उम्मीदवारों मैदान में उतरे. इन उम्मीदवारों में 29 महिलाएं हैं.
Trending Photos
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) के पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. संथाल परगना क्षेत्र में 40,05,200 से अधिक मतदाता 237 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. इन उम्मीदवारों में 29 महिलाएं हैं. इस चरण के चुनाव में महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में राज पालीवार, लुई मरांडी और रणधीर सिंह शामिल हैं. कांग्रेस-झामुमो-आरजेडी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट से चुनाव लड़ रहे हैं. अब 23 दिसंबर को मतगणना होगी और सच्चाई सामने आएगी कि आखिर झारखंड में सरकार कौन बनाएगा.
Voting begins for 16 constituencies in the fifth and final phase of #JharkhandAssemblyPolls. pic.twitter.com/XBuQWypIG4
— ANI (@ANI) December 20, 2019