झारखंड विधानसभा चुनाव: अंतिम चरण में 68.24% मतदान, अब 23 दिसंबर का इंतजार
Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव: अंतिम चरण में 68.24% मतदान, अब 23 दिसंबर का इंतजार

संथाल परगना क्षेत्र में 40,05,200 से अधिक मतदाता 237 उम्मीदवारों मैदान में उतरे. इन उम्मीदवारों में 29 महिलाएं हैं. 

पांचवे और अंतिम चरण की वोटिंग खत्म हो गई.
LIVE Blog

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election 2019) के पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है.  संथाल परगना क्षेत्र में 40,05,200 से अधिक मतदाता 237 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे. इन उम्मीदवारों में 29 महिलाएं हैं. इस चरण के चुनाव में महत्वपूर्ण उम्मीदवारों में राज पालीवार, लुई मरांडी और रणधीर सिंह शामिल हैं. कांग्रेस-झामुमो-आरजेडी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट से चुनाव लड़ रहे हैं. अब 23 दिसंबर को मतगणना होगी और सच्चाई सामने आएगी कि आखिर झारखंड में सरकार कौन बनाएगा. 

20 December 2019
17:26 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण में कुल 68.24 फीसदी मतदान हुआ है. राजमहल 67.23, बोरियो 71.58, बरहैट 70.07, लिट्टीपाड़ा 70.01, पाकुड़ 76.10, महेशपुर 74.81, शिकारीपारा 72.50, नाला 78.01, जामताड़ा 74.77, दुमका 55.26, जामा 65.27, जरमुंडी 71.53, सारठ 75.97, पोरीहाट 69.61, गोड्डा 68.54, महागामा 67.23 फीसदी मतदान हुआ है.

13:35 PM

1 बजे तक झारखंड के पांचवे चरण में कुल 29.19% फीसदी मतदान हुआ है. राजमहल 47.68, बोरियो 48.23, बरहैट 49.72, लिट्टीपाड़ा 52.97, पाकुड़ 58.38, महेशपुर 59.38, शिकारीपारा 53.18 , नाला 53.54, जामताड़ा 51.87, दुमका 42.09, जामा 46.98, जरमुंडी 45.47, सारठ 51.36, पोरीहाट 36.01, गोड्डा 45.75, महागामा 44.06 फीसदी मतदान हुआ है.

11:41 AM

11 बजे तक झारखंड के पांचवे चरण में कुल 29.19% फीसदी मतदान हुआ है. राजमहल 29.21, बोरियो 28.62, बरहैट 27.39, पाकुड़ 35.19, महेशपुर 38.40, शिकारीपारा 30.21, नाला 32.05, जामताड़ा 33.07, दुमका 25.10, जामा 26.43, जरमुंडी 21.83, सारठ 32.30, पोरीहाट 23.22, गोड्डा 24.68, महागामा 24.55 फीसदी मतदान हुआ है.

08:49 AM

झारखंड में आज पांचवें और अंतिम चरण का मतदान जारी है लेकिन कई जगहों पर ठंड का असर मतदान पर पड़ रहा है और लोग मतदान स्थल तक नहीं पहुंच रहे हैं. कड़ाके की ठंड के कारण लोग मतदान केंद्रों में कम पहुंच रहे हैं लेकिन जैसे-जैसे धूप की तपिश बढ़ेगी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की संख्या बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. सुबह 7:00 से 8:00 के बीच में ठंड के कारण मतदान का प्रतिशत काफी कम दिख रहा है.

08:18 AM

सीएम रघुवर दास ने झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में ट्वीट कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'दुमका, राजमहल, बरहेट, गोड्डा, लिट्टीपाड़ा, पाकुड़, जामा, जरमुंडी, महगामा, महेशपुर, शिकारीपाड़ा, नाला, जामताड़ा, बोरियो, सारठ और पोड़ैयाहाट की जनता को जोहार. आप सभी से अपील है वोट करने जरूर जाएं. झारखण्ड के विकास को आपका वोट नई गति देगा.'

08:09 AM

झारखंड में अंतिम चरण में मतदाताओं में उत्साह नजर आ रहा है. सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है और अंधेरे में भी लोग बड़ी संख्या में मतदान देने पहुंचे. कई जगहों पह मतदान शुरू होने से पहले ही मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचे और कतार में नजर आए.

 

08:08 AM

पीएम मोदी ने झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण में ट्वीट कर मतदाताओं से वोट देने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'झारखंड विधानसभा चुनाव में आज पांचवें और आखिरी चरण का मतदान है. सभी मतदाताओं से मेरी विनती है कि वे लोकतंत्र के इस महोत्सव में शामिल होकर रिकॉर्ड मतदान करें.'

Trending news