झारखंड चुनाव: तीसरे चरण में 17 सीटों पर हुई वोटिंग, 61.93 फीसदी हुआ मतदान
Advertisement

झारखंड चुनाव: तीसरे चरण में 17 सीटों पर हुई वोटिंग, 61.93 फीसदी हुआ मतदान

तीसरे चरण में, प्रमुख उम्मीदवारों में तीन मंत्री सी.पी. सिंह, रामचंद्र शाही और नीरा यादव शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और पूर्व उपमुख्यमंत्री व ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन(आजसू) के अध्यक्ष सुदेश महतो चुनाव मैदान में हैं.

झारखंड में तीसरे चरण की 17 सीटों पर हुआ मतदान.
LIVE Blog

झारखंड में तीसरे चरण के लिए 17 सीटों पर मतदान खत्म हो गया. तीसरे चरण में कुल 309 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, इसमें से 32 महिलाएं हैं. तीसरे चरण में, प्रमुख उम्मीदवारों में तीन मंत्री सी.पी. सिंह, रामचंद्र शाही और नीरा यादव शामिल हैं. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और पूर्व उपमुख्यमंत्री व ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन(AJSU) के अध्यक्ष सुदेश महतो चुनाव मैदान में हैं. 5 में से 3 प्रमंडल उत्तरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर और कोल्हान के 8 जिलों की 17 सीटों पर लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. तीसरे चरण की सभी 17 विधानसभा सीटें संवेदनशील घोषित की गई हैं. सबसे ज्यादा 31 उम्मीदवार सरायकेला-खरसावां जिला की ईचागढ़ विधानसभा सीट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं. सबसे कम 12-12 उम्मीदवार रांची जिला की रांची और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कांके विधानसभा सीट पर हैं. 

 

12 December 2019
20:20 PM

झारखंड में तीसरे चरण में कुल 61.93 फीसदी मतदान हुआ है. कोडरमा- 58.20, बारकथा-61.18, बरही- 63.40, मांडू- 62.41, हजारीबाग- 61.59, सिमरिया- 62, बरकागांव- 64.53, रामगढ़- 70.50, राजधनवार- 59.86, गोमिया- 67.18, बेरमो- 61.13, ईचागढ़- 73.11, सिल्ली- 76.98, खिजरी- 63.09, रांची- 59.47, हटिया- 53.63, कांके- 62.83 फीसदी मतदान हुआ है.

17:45 PM

झारखंड में तीसरे चरण में कुल 61.93 फीसदी मतदान हुआ है. कोडरमा- 58.20, बारकथा-61.18, हजारीबाग- 61.59, रामगढ़- 70.50, चतरा- 62.00, गिरिडीह- 59.86, बोकारो- 63.97, सराईकेला-खरसावां- 73.11, रांची- 59.47, कोडरमा- 58.20, बरकट्ठा- 61.18, बरही- 63.40, बरकागांव- 64.53, मांडू- 62.41, सिमरिया- 62, राजधनवार- 59.86, गोमिया- 67.18, बेरमो- 61.13, ईचागढ़- 73.11, सिल्ली- 76.98, खिजरी- 63.09, हटिया- 53.63, कांके- 62.83 फीसदी मतदान हुआ है.

15:18 PM

झारखंड में तीन बजे तक कुल 53.41 फीसदी मतदान हुआ है. कोडरमा 43.26, बारकथा-57.50,  हजारीबाग 54.39, रामगढ़ 61.12, चतरा 49.58, गिरिडीह 48.64, बोकारो 48.06, सराईकेला-खरसावां 56.01, रांची 40.93,कोडरमा 43.26, बरकट्ठा 47.00, बरही 57.40, बरकागांव 60.38, मांडू 65.10,  सिमरिया 49.58, राजधनवार 48.64, गोमिया 51.48, बेरमो 45.04, इचागढ़ 67.09, सिल्ली 68.22, खिजरी 52.49, हटिया 44.37, कांके 52.68 मतदान हुआ है.

 

15:07 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 सीटों पर वोटिंग तीन बजे खत्म हो गई है. बाकी पांच सीटों पर शाम पांच बजे तक मतदान होगा.

 

13:24 PM

झारखंड में 1 बजे तक कुल 45.14 फीसदी मतदान हुआ है. कोडरमा 43.26, हजारीबाग 45.61, रामगढ़ 46.10, चतरा 49.58, गिरिडीह 48.64, बोकारो 48.06, सराईकेला-खरसावां 56.01, रांची 40.93,कोडरमा 43.26, बरकट्ठा 47.00, बरही 52.30, बरकागांव 44.32, मांडू 47.10,  सिमरिया 49.58, राजधनवार 48.64, गोमिया 51.48, बेरमो 45.04, इचागढ़ 56.01, सिल्ली 54.52, खिजरी 37.65, हटिया 33.25, कांके 41.35 मतदान हुआ है.

11:56 AM

पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. हेमंत सोरेन रांची के हरमू के सेंट फ्रांसिस स्कूल में वोट देने पहुंचे. 

fallback

10:33 AM

झारखंड में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के कार्यालय में वेब कैमरा से मॉनिटरिंग की जा रही है. 2059 वेब कैमरे से चुनाव पर निगरानी रखी जा रही है. 5:45 में मॉक पोल के दौरान वेब कैमरे से मॉनिटरिंग की प्रक्रिया जारी है. साथ ही कई बूथों पर बिजली नहीं होने पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बोला कि मतदान केंद्रों में समुचित बिजली की व्यवस्था है. पावर कट की समस्या के कारण थोड़ी देर परेशानी हुई.

10:31 AM

हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र के डेमोटण्ड बूथ पर आज 108 वर्षीय समरी देवी अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची. इनके अलावा लगभग 95 वर्ष की मालती देवी भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुकी हैं. 108 वर्षीय समरी देवी के बच्चों ने उन्हें गोद में उठाकर मतदान करने लेकर आए. 

08:40 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में लोगों में भारी उत्साह दिख रहा है. लोग सुबह-सुबह भारी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे हैं. पोलिंग बूथों पर भी लंबी-लंबी कतारें दिख रही हैं. खासकर महिलाएं मतदान करने पहुंच रही हैं. कई जगहों पर रोशनी की समस्या होने के बाद भी लोग टॉर्च और कैंडल के सहारे मतदान करते देखे गए. आपको बता दें कि पहले दो चरणों में भी झारखंड में वोटिंग प्रतिशत काफी अच्छा रहा है. 

08:22 AM

राजधानी रांची के बूथ नंबर 61 पर वोगस वोटिंग का मामला सामने आया है. दरअसल मतदान करने प्रियंका मुरारका जब पहुंची तो थी तो उनकी जगह पर किसी और ने प्रयोग पहले से वोट कर लिया था जिससे वो काफी हताश दिखीं.

Trending news