झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: रुझानों में महागठबंधन की सरकार बनना तय, BJP को झटका
Advertisement

झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: रुझानों में महागठबंधन की सरकार बनना तय, BJP को झटका

चुनाव नतीजों के बाद ही यह साफ होगा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की सत्ता में वापसी होगी या हेमंत सोरेन सत्ता पर काबिज होंगे. हालांकि हर पार्टी और प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 रिजल्ट.
LIVE Blog

झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम (Jharkhand Assembly Election Result 2019) आज आएंगे. सुबह आठ बजे से गिनती शुरू हो चुकी है.  महागठबंधन और भारतीय जनता पार्टी (BJP) दोनों ही अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. आज के नतीजे आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि जनता की परीक्षा में कौन पास हुआ और कौन फेल.

 

23 December 2019
21:50 PM

जमेशदपुर पूर्व से रघुवर दास चुनाव हार गए. रघुवर दास को कभी बीजेपी में रहे और इस बार निर्दलीय उममीदवार के रूप में मैदान में उतरे सरयू राय ने हरा दिया. इससे पहले रघुवर दास ने राज्यभवन जाकर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

18:55 PM

मनिका विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी रामचंद्र सिंह चुनाव जीते.
चक्रधरपुर विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी सुखराम उरांव जीते.

18:35 PM

बोकारो बिधानसभा से बीजेपी के विरिंचि नारायण चुनाव जीते. 
मंझगाव विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी निरल पूर्ति की जीत हुई.
हुसैनाबाद विधानसभा से एनसीपी के कमलेश सिंह जीते.
डालटनगंज विधानसभा से बीजेपी के आलोक चौरसिया जीते.
छतरपुर विधानसभा से बीजेपी के पुष्पा देवी जीती.
जामताड़ा विधानसभा से कांग्रेस के इरफान अंसारी जीते.
बिशुनपुर विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी चमरा लिंडा जीते.
दुमका विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी हेमंत सोरेन जीते 
गुमला विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी भूषण तिर्की जीते
कोडरामा विधानभा से बीजेपी उम्मीदवार नीरा यादव जीत गई.

18:04 PM

सिमडेगा- कोलेबिरा विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के विक्सल कोंगाडी जीते.
तोड़पा सीट से बीजेपी के कोचे मुंडा 9630 वोटों से चुनाव जीते
रांची विधानसभा से सीपी सिंह 5945 वोटों से जीते.
पाकुड़ विधानसभा से कांग्रेस के आलमगीर आलम जीते.
खूंटी विधानसभा सीट से भी बीजेपी उम्मीदवार नीलकंठ मुंडा विजयी घोषित.
सिसई विधानसभा से जेएमएम के जिग्गा सुसारण होरो जीते
बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र सिंह जीत गए हैं.
सिमडेगा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी भूषण बाड़ा जीते.
चंदनकियारी से बीजेपी प्रत्याशी अमर बाउरी 9220 वोट से चुनाव जीत गए.
बरहेट विधानसभा से जेएमएम कार्यकारी चीफ हेमंत सोरेन जीते.
डुमरी विधानसभा से जेएमएम प्रत्याशी जगरनाथ महतो चुनाव जीते.
धनबाद से बीजेपी के राज सिन्हा की जीत हुई

17:28 PM

गिरिडीह विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू चुनाव जीते.

गिरिडीह के गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार डॉ. सरफराज अहमद चुनाव जीते.

हजारीबाग से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल जीते.

हजरीबाग के बरही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उमाशंकर अकेला जीते.

हजारीबाग के बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार अमित कुमार यादव जीते.

17:19 PM

जेएमएम के कार्यकारी चीफ और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार हेमंत सोरेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर झारखंड की जनता को आभार जताया. उन्होंने कहा कि राज्य के मतदातओं का बहुत आभार. मतगणना के अब तक के रुझानों में साफ है कि राज्य की जनता से स्पष्ट जनादेश दिया है.

हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरे लिए आज का दिन संकल्प का है. मैं राज्य की जनता की आंकाक्षा को पूरा करूंगा. इस दौरान जेएमएम नेता ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, लालू यादव और अपने पिता शिबू सोरेन का आभार जताया. उन्होंने कहा कि आज राज्य के लिए एक नया अध्याय शुरू होगा. साथ ही ये अध्याय मील का पत्थर साबित होगा, जिसमें लोगों की उम्मीदें नहीं टूटेगी, चाहे वो किसी वर्ग का हो.

17:09 PM

लोहरदगा में झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने महागठबंधन को मिल रहे बहुमत पर कहा कि ये प्रदेश की जनता की जीत है. बीजेपी की रघुवर सरकार से जनता त्रस्त थी. इसी का परिणाम है कि जनता ने आज पूर्ण बहुमत के साथ महागठबंधन को राज्य सौप रही है.

17:05 PM

झारखंड के सीएम रघुवर दास ने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि परिणाम हमारे पक्ष में होगा. मैं अंतिम परिणामों की प्रतीक्षा कर रहा हूं. बीजेपी जनता के जनादेश को स्वीकार करती है.'

17:01 PM

सीएम रघुवर दास ने एक प्रेंस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान रघुवर दास ने कहा कि जनता के जनादेश का स्वागत करता हूं. पिछले पांच वर्षों तक झारखंड में ईमानदारी से काम किया है. साथ ही गांव-गांव का विकास किया है. वहीं, सीएम रघुवर ने कहा कि वह जमशेदपुर पूर्वी से जीतेंने. 

15:25 PM

जेएमएम के हेमंत सोरेन बरहैट विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रहे हैं. आंठवे राउंड तक हेमंत सोरेन 11523 वोट से आगे चल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर दुमका सीट में दिलचस्प स्थिति बनी हुई है. दुमका हेमंत सोरेन और जेएमएम का गढ़ रहा है. यहां हेमंत सोरेन और बीजेपी की लुईस मरांडी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 

15:09 PM

झारखंड में दुमका विधानसभा क्षेत्र के 13वें राउंड के बाद जेएमएम के हेमंत सोरेन, बीजेपी की लुईस मरांडी से 890 मतों से आगे चल रहे हैं. दुमका हेमंत सोरेन और जेएमएम का गढ़ रहा है. यहां हेमंत सोरेन और बीजेपी की लुईस मरांडी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. 

14:10 PM

जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास और सरयू राय में कांटे की टक्कर चल रही है. फिलहाल ताजा अपडेट के अनुसार रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी सीट से पीछे चल रहे हैं. सरयू राय यहां 4643 वोट से आगे चल रहे हैं.          

14:06 PM

खिजरी विधानसभा सीट से बीजेपी के राम कुमार पाहन आगे चल रहे हैं. रांची से बीजेपी प्रत्याशी सीपी सिंह आगे चल रहे हैं.

13:48 PM

बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की अंबा प्रसाद लगभग 15125 मतों से आजसू के रोशन लाल चौधरी से आगे चल रही हैं।

13:47 PM

हज़ारीबाग के बरकट्ठा विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी अमित यादव 15193 वोट से आगे चल रहे हैं.

13:44 PM

Jharkhand Assembly Election Result 2019

चतरा विधानसभा सीट से नौवें चरण की मतगणना के बाद RJD प्रत्याशी 7 हजार 60 मतों से आगे चल रहे हैं.

13:44 PM

बरही विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अकेला यादव 7354 मतों से बीजेपी के मनोज यादव से आगे चल रहे हैं.

13:34 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के उम्मीदवार चमरा लिंडा 25188 वोट लेकर भारतीय जनता पार्टी के निकटतम उम्मीदवार अशोक उरांव से 4569 मतों से बढ़त बनाये हुए हैं.

 

12:28 PM

जमशेदपुर पूर्वी से रघुवर दास और सरयू राय में कांटे की टक्कर चल रही है. फिलहाल ताजा अपडेट के अनुसार रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी सीट से पीछे चल रहे हैं. सरयू राय यहां 1071 वोट से आगे चल रहे हैं. 

11:45 AM

लोहरदगा विधानसभा के चौथे राउंड की गिनती के बाद आजसू को 8443, बीजेपी को 10171 और कांग्रेस को 14574 मत मिले हैं. कांग्रेस के रामेश्वर उरांव 4403 वोट से आगे चल रहे हैं.

11:43 AM

रांची में तीसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी के सीपी सिंह को 16643 वोट औरजेएमएम के महुआ मांझी को 6064 वोट मिले हैं. सीपी सिंह अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 10579 वोटों से आगे चल रहे हैं.

10:57 AM

सिसई विधानसभा सीट पर पांचवें राउंड की गिनती के बाद जेएमएम 9320 वोट से आगे. गुमला विधानसभा पर चौथे राउंड में जेएमएम 4596 वोट से आगे. बिशुनपर में तीसरे राउंड में बीजेपी 121 वोट से आगे.

10:50 AM

गिरिडीह जिले के सभी छह विधानसभा सीटों के पहले राउंड के रुझान इस प्रकार हैं.

गांडेय विधानसभा- बीजेपी के जयप्रकाश वर्मा 2000 वोट से आगे चल रहे हैं.
गिरिडीह विधानसभा- बीजेपी के निर्भय कुमार शाहाबादी 400 वोट से आगे चल रहे हैं.
जमुआ विधानसभा- बीजेपी के केदार हाजरा 703 वोट से आगे चल रहे हैं.
डुमरी विधानसभा- जेएमएम के जगरनाथ महतो 737 वोट से आगे चल रहे हैं.
बगोदर विधानसभा- भाकपा माले के बिनोद सिंह 1418 वोट से आगे चल रहे हैं.
धनवार विधानसभा-  झाविमो के बाबूलाल मरांडी 2808 मतों से आगे चल रहे हैं.

10:47 AM

रुझानों में जेएमएम गठबंधन को बहुमत

चुनाव आयोग के मुताबिक, रुझानों में जेएमएम गठबंधन को बहुमत मिल चुकी है. 27 सीटों पर बीजेपी और 43 सीटों पर जेएमएम गठबंधन को बढ़त मिली है. 43 में 25 पर जेएमएम, 13 पर कांग्रेस और 5 सीटों पर आरजेडी को बढ़त मिली है.

 

10:40 AM

जमशेदपुर पूर्वी सीट से सीएम रघुवर को बढ़त

झारखंड विधानसभा चुनाव में सुर्खियों में रही जमशेदपुर पूर्वी सीट पर मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रत्याशी रघुवर दास को अभी तक 8212 वोट मिले हैं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय को 6763 मत मिले हैं. रघुवर दास 1449 वोट से आगे चल रहे हैं.

10:19 AM

Jharkhand Assembly Election Result latest updates. 

दुमका विधानसभा सीट पर तीसरे राउंड की गिनती के बाद बीजेपी की लुईस मरांडी जेएमएम के हेमंत सोरेन से 8357 मतों से आगे चल रही हैं.

10:16 AM

तेजस्वी यादव का दावा स्पष्ट बहुमत के साथ हेमंत सोरेन बनेंगे मुख्यमंत्री.

10:13 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम

देवघर के सारठ विधानसभा सीट से बीजेपी के रणधीर सिंह 4186 मतों के साथ आगे चल रहे हैं. वहीं, जेवीएम उदय शंकर सिंह को 2654 मिले हैं. वह बीजेपी प्रत्याशी से 1532 मतों से पीछे चल रहे हैं.

10:11 AM

गढ़वा विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार मिथिलेश ठाकुर, बीजेपी प्रत्याशी सत्येंद्र नाथ तिवारी से दूसरे राउंड में 2038 वोट से आगे चल रहे हैं.

09:58 AM

कांके से बीजेपी के समरी लाल अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के सुरेश कुमार बैठा से आगे चल रहे हैं. समरी लाल को 5841 वोट मिले हैं. जबकि सुरेश बैठा को 3528 वोट.

09:43 AM

गिरिडीह विधानसभा सीट से भाकपा माले के बिनोद कुमार सिंह 2800 मतों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के नागेंद्र महतो हैं.

09:37 AM

झारखंड चुनाव परिणाम (Jharkhand Assembly Election 2019)

चतरा के सिमरिया विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती समाप्त हो चुकी है. जेवीएम को 2907, आजसू को 1268, बीजेपी को 1238 और कांग्रेस 879 मत मिले हैं. 

09:29 AM

सभी 81 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 32 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जेएमएम गठबंधन को 35 सीटों पर बढ़त मिली है. 6 पर आजसू, 4 पर जेवीएण और चार पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं.

09:25 AM

हजारीबाग के बरही विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी उमाशंकर अकेला बीजेपी प्रत्याशी मनोज यादव से पहले राउंड में 1200 वोटों से आगे चल रहे हैं.

09:18 AM

पाकुड़ विधानसभा सीट से बीजेपी के वेणी प्रसाद गुप्ता आगे चल रहे हैं. कांग्रेस के आलमगीर आलम दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. पाकुड़ के लिट्टीपाड़ा विधानसभा के जेएमएम के दिनेश विलियम मरांडी आगे. दूसरे स्थान पर बीजेपी के दानियल किस्कू हैं. वहीं, महेशपुर विधानसभा में जेएमएम के प्रो स्टीफन मरांडी आगे चल रहे हैं.

09:13 AM

हज़ारीबाग सदर से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जैसवाल 3543 मतों से कांग्रेस के आरसी मेहता से आगे चल रहे हैं.

09:09 AM

राजमहल विधानसभा सीट से जेएमएम उम्मीदवार को 2333 वोट और बीजेपी के अनंत ओझा को 3736 मत मिले हैं. बीजेपी के अनंत ओझा 1403 वोट से आगे चल रहे हैं.

09:07 AM

बरहेट विधानसभा में जेएमएम प्रत्याशी हेमंत सोरेन को 3998 वोट और बीजेपी प्रत्याशी को 3334 वोट मिले हैं. वहीं, बोरियो विधानसभा में अब तक जेएमएम को 3629 और बीजेपी को 2166 वोट मिले हैं.

09:03 AM

बोकारो विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी स्वेता सिंह लगभग 2000 मतों से बीजेपी प्रत्याशी विरंची नारायण से आगे चल रही हैं.

09:01 AM

गढ़वा विधानसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर बीजेपी प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशी को 2734 वोट और जेएमएम कैंडिडेट को 4840 मत मिले हैं.

08:58 AM

बरहेट विधानसभा सीट से जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष 664 वोट से आगे चल रहे हैं.

08:52 AM

देवघर के सारठ विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और कृषि मंत्री रणधीर सिंह पोस्टल बैलट गिनती में आगे चल रहे हैं.

08:45 AM

लातेहार विधानसभा सीट से पोस्टल बैलेट की गिनती में जेएमएम प्रत्याशी बैद्यनाथ राम आगे चल रहे हैं. मनिका विधानसभा सीट से पोस्टल बैलेट की गिनती में कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह आगे चल रहे हैं.

08:39 AM

जेएमएम सुप्रीमो हेमंत सोरेन बरहेट सीट से आगे चल रहे हैं. ज्ञात हो कि वह दो विधानसभा सीट से चुनव लड़ रहे हैं और महागठबंधन का सीएम कैंडिंडेट भी हैं.

08:17 AM

शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर है. 64 सीटों के शुरुआती रुझानों में 21 सीटों पर बीजेपी, 34 सीटों पर JMM गठबंधन, चार सीटों में आजसू, 3 पर जेएमएम और दो पर अन्य आगे.

08:12 AM

39 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं. शुरुआती रुझानों में जेएमएम गठबंधन ने बढ़त बना ली है. 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, बीजेपी को महज 10 सीटों पर बढ़त मिली है.

07:58 AM

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर वोटों की गितनी शुरू हो चुकी है. 21 सीटों के रुझान सामने आए हैं. सात पर बीजेपी, छह पर जेएमएम और तीन सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. वहीं, जेवीएम 5 सीटों पर आगे चल रही है.

07:57 AM
07:48 AM

मतगणना के दिन जिस सीट पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी, वह है जमशेदपुर पूर्वी सीट. मुख्यमंत्री रघुवर दास वर्ष 1995 से यहां से जीतते आ रहे हैं. उनके खिलाफ उनके पूर्व-कैबिनेट सहयोगी सरयू राय मैदान में हैं. राय ने पार्टी से टिकट कटने के बाद बगावत कर मुख्यमंत्री की राह का कांटा बनने का फैसला किया.

 

07:18 AM

पाकुड़ विधानसभा सीट पर मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी. पाकुड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज में वोटों की गिनती होगी. प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

07:18 AM

मतगणना का अधिकतम दौर चतरा में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा. निर्वाचन आयोग ने सभी जिला मुख्यालयों में इस बाबत इंतजाम कर लिए हैं. पहला परिणाम सोमवार दोपहर एक बजे आने की उम्मीद है. 

06:55 AM

झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक हुआ था. सभी सीटों के लिए ईवीएम में बंद मतों की गणना सोमवार को होगी. 24 जिला मुख्यालयों में गिनती सुबह 8 बजे से ही शुरू हो जाएगी.

06:55 AM

रांची विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सीपी सिंह अपने जीत को लेकर आस्वस्त हैं. उन्होंने जी मीडिया से खास बतचीत में कहा है कि मतगणना के शुरुआती रुझान से ही दिखने लगेगा मैं जीत की ओर बढ़ रहा हूं.

06:54 AM

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड में दोबारा बीजेपी की सरकार बनाने का दावा किया है. उन्होंने कहा है की बीजेपी राज्य में 65 प्लस का अपना लक्ष्य जरुर पूरा करेगी. गिलुआ ने एग्जिट पोल के नतीजों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा की एक्जिट पोल का जो सर्वे है उससे कहीं ज्यादा विश्वसनीय उनका सर्वे है, जिसमें उन्होंने हर एक बूथ के नब्ज को टटोला है. 

06:54 AM

हर किसी की निगाहें 23 दिसंबर को होने वाली मतगणना और चुनाव परिणाम पर है. बीजेपी अभी भी अपने 'अबकी बार 65 पार' के नारे पर कायम है और दुबारा सरकार बनाने का दावा कर रही है. वहीं, आरजेडी, कांग्रेस और जेएमएम भी जीत का दावा कर रही है. 

06:53 AM

सभी जिलों में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है. साहिबगंज, दुमका,चतरा,लातेहार,गढ़वा और हजारीबाग में मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पुलिसकर्मियों के साथ ही सीसीटीवी से भी हर गतिविधी पर नजर रखी जा रही है. आपको बता दें कि मतगणना की शुरुआत सुबह आठ बजे पोस्टल बैलट की गिनती के साथ शुरू होगी.

Trending news