कटिहार वासी कर रहे अनोखा काम, 5 रुपए खिला रहे हैं स्वादिष्ट भोजन
Advertisement

कटिहार वासी कर रहे अनोखा काम, 5 रुपए खिला रहे हैं स्वादिष्ट भोजन

सरकार भी लोगों के लिए 5 रुपए में भर पेट भोजन का इंतजाम नहीं कर पाती. लेकिन कटिहार वासियों ने ये बीड़ा उठाया है, वो भी अपने तन- मन और धन से.

कटिहार वासी लोगों को 5 रुपए में खाना खिला रहे हैं.

कटिहार: बिहार के कटिहार वासियों ने वो काम कर दिखाया है जो सरकारें भी नहीं कर पाई है. यहां के पुरुष और महिलाओं की टोली ने करीबन 55 सप्ताह से लोगों को मात्र 5 रुपया में भर पेट भोजन खिलाने का इंतजाम किया है.

5 रुपए का टोकन कटाओ और पेट भर के स्वादिष्ट भोजन खाओ. जैसे ही भोजन की गाड़ी कटिहार शहर के न्यू मार्केट में लगती है. वैसे ही बैंक, पुलिस, ठेला और रिक्शा वालों की भीड़ लग जाती है.

क्या अमीर और क्या गरीब, सभी तबके के लोग शाकाहारी भोजन की गाड़ी का इंतजार करते हैं. चावल, दाल, सब्जी के साथ नमक मिर्च आचार सहित मीठा बुंदिया से लगभग 400 लोग अपना पेट भरते हैं.

सरकार भी लोगों के लिए 5 रुपए में भर पेट भोजन का इंतजाम नहीं कर पाती. लेकिन कटिहार वासियों ने ये बीड़ा उठाया है, वो भी अपने तन- मन और धन से.

इन टोली के सदस्यों का कहना है जो काम सरकार नहीं कर सकती, वो खुद से करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस काम को करने में बहुत सकून मिलता है. साथ ही जब तक भगवान चाहेंगे, तब तक हर तबके के लोगों को श्रद्धा भाव से 5 रुपए में भरपेट खाना खिलाते रहेंगे.

वहीं, खाने वालों का कहना है कि 5 रुपए में इतना स्वादिष्ट भोजन सिर्फ कटिहार में ही मिलता है. सरकार भी नहीं दे सकती ऐसा खाना और हम लोग इंतजार कर इस खाने को भरपेट खाते हैं.

Pintu  Kumar Jha, News Desk