बिहार में 30 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, केंद्र के निर्देशों का सख्ती से होगा पालन
Advertisement

बिहार में 30 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, केंद्र के निर्देशों का सख्ती से होगा पालन

बिहार सरकार ने रविवार को सूचना जारी करते हुए कहा कि बिहार में भी केंद्र सरकार के नियमों के अनुरूप ही लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नियमों को समझें और लोगों को समझाएं.

बिहार में 30 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, केंद्र के निर्देशों का सख्ती से होगा पालन. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

पटना: बिहार में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 30 जून तक कर दिया गया है. केंद्र सरकार के आदेश के बाद बिहार सरकार ने लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया. बिहार में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है.

इसको लेकर बिहार सरकार सजग है. पिछले दिनों मंत्री जय कुमार सिंह ने सरकार का पक्ष रखते हुए कहा था कि बिहार सरकार राज्य में लॉकडाउन को बढ़ाने के पक्ष में है. हालांकि, केंद्र सरकार से इसको लेकर सलाह-मशवरे के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

बिहार सरकार ने रविवार को सूचना जारी करते हुए कहा कि बिहार में भी केंद्र सरकार के नियमों के अनुरूप ही लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया है. गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नियमों को समझें और लोगों को समझाएं.

मालूम हो कि केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि लॉकडाउन को बढ़ाया तो जाएगा लेकिन कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरती जाएगी. इसको लेकर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं.