Sunil Singh Resigned JDU: अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से भगवान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हुई. उधर भगवान रामलला 500 वर्षों के अंतराल के बाद अपने भव्य भवन में विराजमान हुए. इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगा है. राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा से ठीक पहले जेडीयू के एक बड़े नेता ने पार्टी छोड़ दी. जेडीयू के तेज तर्रार माने जाने वाले प्रवक्ता डॉक्टर सुनील सिंह ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है. डॉक्टर सुनील सिंह ने इस्तीफा का पत्र पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को भेज दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुनील सिंह ने निजी कारणों का हवाला देते हुए जेडीयू से इस्तीफा देने की बात कही है. सुनील सिंह ने अपने इस्तीफा वाले पत्र में बीजेपी नेता आरसीपी सिंह की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अपने इस्तीफा में लिखा कि मैं व्यक्तिगत कारणों से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता और प्रवक्ता पद से इस्तीफा देता हूं. पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, वशिष्ठ नारायण सिंह मेरे अभिभावक जैसे आदरणीय नेता पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह से काफी कुछ सीखने का मौका मिला, जिसके लिए इन लोगो का धन्यवाद.


ये भी पढ़ें- Bihar News: राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर बिहार सरकार का बड़ा फैसला, 27 जनवरी तक पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द


सुनील सिंह ने आगे कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन के दिन मुझे प्रेरणा मिली की कोई भी शुभ कार्य आज करना ही अच्छा है. इसलिए जेडीयू से इस्तीफा देने के लिए आज का दिन चुना है. जब उनसे सवाल किया गया कि आगे किस पार्टी में जाएंगे, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि भगवान राम ही आगे फैसला लेंगे. उनके इशारे ने साफ कर दिया कि उनका अगला ठिकाना बीजेपी होने वाला है.