रिम्स परिसर में RJD नेताओं की लग रही लंबी लाइन, लालू से मिलने को हैं बेताब
Advertisement

रिम्स परिसर में RJD नेताओं की लग रही लंबी लाइन, लालू से मिलने को हैं बेताब

वही, लालू यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा कि अस्पताल में संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया था. क्योंकि लालू कई गंभीर बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में उनको संक्रमण का खतरा काफी था.  

रिम्स परिसर में RJD नेताओं की लग रही लंबी लाइन, लालू से मिलने को हैं बेताब.

रांची/पटना: चारा घोटाला मामले में सजायापता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत थे, लेकिन लालू यादव को रिम्स परिसर में हीं डायरेक्टर के बंगला में शिफ्ट कर दिया गया था. रिम्स के पेइंग वार्ड में इलाजरत लालू यादव को कोरोना संक्रमण के खतरा से बचाने के लिए शिफ्ट किया गया था. 

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Vidhansabha election) को देखते हुए लालू यादव से मिलने आरजेडी नेता रिम्स परिसर में डटे हुए हैं. नेताओं का कहना है कि किसी तरह से मुलाकात कर के ही लौटेंगे.

दरअसल, लालू यादव से मिलने के लिए बिहार से चलकर आए नेताओं का जमावड़ा रिम्स परिसर में डायरेक्टर बंगला के बाहर अभी भी लग ही रहा है. कुछ दिनों पहले जिला प्रशासन को जेल आईजी ने पत्र लिखकर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया था. 

इसके बाद से लालू यादव से किसी को भी मिलने के लिए नहीं दिया जा रहा था, लेकिन लोग बिहार में चुनाव को देखकर अभी भी लालू से मिलने पहुंच रहे हैं.

वही, लालू यादव के डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा कि अस्पताल में संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया था. क्योंकि लालू कई गंभीर बीमारी का इलाज करवा रहे हैं. ऐसे में उनको संक्रमण का खतरा काफी था.  

इस कारण लालू को दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया. लेकिन अब लालू यादव पहले से अच्छे हो रहे हैं. स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. शुगर लेवल अप डाउन हो रहा है. लालू यादव वहां टहल नहीं पा रहे थे. इस वजह से थोड़े कमजोर दिख रहे हैं. अब यहां टहलेंगे तो तबियत ओर ज्यादा ठीक हो जाएगी.

बिहार के सुपौल से पहुंचे दिनेश यादव और आरा जिले से पहुंचे सुनीता देवी की मानें तो लालू यादव से जेल मैनुअल के तहत शनिवार को ही मिलने के लिए यहां पहुंचे थे लेकिन किसी कारणवश उनकी मुलाकात नहीं हो पाई है. वह रिम्स परिसर में इस उम्मीद में हैं कि उनकी मुलाकात लालू यादव से हो जाएगी. 

दिनेश यादव की मानें तो उन्होंने अपना बायोडाटा और पर्ची लालू यादव तक भेज दिया है. अब उम्मीद है कि शनिवार तक उनकी मुलाकात लालू यादव से हो जाएगी. चुनाव का माहौल बिहार में बन चुका है. इसलिए अपनी दावेदारी और लालू जी से कुछ बातचीत के लिए रांची में कई दिनों से रुके हुए हैं. 

लालू यादव को दबे कुचले का आवाज बता रहे हैं. लालू यादव को एक विचारधारा बता रहे हैं और उनका साफ तौर पर कहना है कि साजिश के तहत लालू यादव को जेल में बंद रखा गया है.