महबूबा के घर पर चल रही थी प्रेमियों की शराब पार्टी, Love Triangle में रचा खतरनाक खेल
Advertisement

महबूबा के घर पर चल रही थी प्रेमियों की शराब पार्टी, Love Triangle में रचा खतरनाक खेल

मृतक मनोज सोरेन और हत्या में शामिल दूसरा प्रेमी दोनों दोस्त थे. पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश की मानें तो 22 फरवरी को हुई इस हत्या के मामले में शव की बरामदगी और शिनाख्त होने के बाद मामला दर्ज किया गया था. इसमें मृतक की पहचान पुलिस की ओर से कर लिया गया था. 

शराब पार्टी के बहाने प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर रची हत्या की साजिश. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

धनबाद: झारखंड के दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने ही दूसरे प्रेमी की जान ले ली. दरअसल, त्रिकोणात्मक प्रेम कहानी के कारण एक प्रेमी की हत्या दूसरे प्रेमी ने ही कर दी. दिलचस्प बात यह है कि पहले प्रेमी ने प्रेमिका के साथ मिलकर उसका हत्या का षडयंत्र रचा था. दोनों ने हत्या के बाद उसके शव को जंगल में फेक दिया था. 

मसलिया थाना पुलिस को पिछले 22 फरवरी को मसलिया थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी जंगल से एक युवक का शव पुलिस को बरामद हुआ था. युवक की हत्या होने के शक में पुलिस ने एक टीम का गठन कर इस पर छानबीन करना शुरू किया तो चौंकाने वाले मामला सामने आया. पता चला कि मृतक मनोज सोरेन की हत्या उसकी प्रेमिका और एक प्रेमी ने मिलकर कर दी थी. 

मृतक मनोज सोरेन और हत्या में शामिल दूसरा प्रेमी दोनों दोस्त थे. पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश की मानें तो 22 फरवरी को हुई इस हत्या के मामले में शव की बरामदगी और शिनाख्त होने के बाद मामला दर्ज किया गया था. इसमें मृतक की पहचान पुलिस की ओर से कर लिया गया था. 

मामले को लेकर जब पुलिस टीम छानबीन शुरू किया तो तब उसकी प्रेमिका एलबिन मुर्मू और दूसरा प्रेमी बुधन पुजहर का नाम सामने आया. पता चला कि पहले दोनों ने मृतक मनोज सोरेन को शराब पिलाया फिर जब वह नशे की हालत में आया तो उसका गला दबा कर उसकी हत्या कर दी. फिर किसी को उसकी भनक न लगे, इसलिए उसकी लाश को जंगल मे फेंक दिया था.

एलबिन मुर्मू और उसके दो प्रेमी मनोज सोरेन और बुधन पुजहर के बीच आपस में दोस्ती थी. दोनों जब प्रेमिका एलबिन के घर बैठकर शराब पी रहे थे, तभी दोनों प्रेमी के बीच विवाद हो गया था. बता दें कि प्रेमिका एलबिन मुर्मू पहले से ही शादीशुदा है और उसका पति उसको वर्षों पहले छोड़ चुका है.

पुलिस ने दोनों प्रेमी प्रेमिका को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.