Miss Universe: बिहार की बेटी शाम्भवी झा ने कमाल कर दिया है. मधुबनी जिले के जयनगर के पास बरदेपुर गांव की मूल निवासी शाम्भवी मिस यूनिवर्स बनने वाली हैं. दरअसल, कुछ दिनों पहले राजधानी पटना में मिस यूनिवर्स इंडिया द्वारा आयोजित ऑफिसियल ऑडीशन में बिहार की ओर से शाम्भवी सेलेक्ट हो गई. बता दें कि एमिनो पेट केयर बिहार में इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में शामभ्वी के सेलेक्शन से लोगों की उम्मीदें बढ़ गई हैं. लोगों को भोरोसा है कि मधुबनी की बेटी शाम्भवी झा मिस यूनिवर्स बनेंगी.
बताते चले कि मधुबनी जिले के जयनगर के बरदेपुर गांव की रहने वाली शाम्भवी झा पेशे से डॉक्टर भी हैं. जानकारी के अनुसार, शाम्भवी एक डेंटिस्ट हैं. जोकि मिल यूनिवर्स बनने की राह पर आगे बढ़ रही हैं. शाम्भवी बताती हैं कि उन्हें शुरू से ही फैशन डिजाइनिंग का शौक रहा है. यही वजह है कि डेंटिस्ट रहते हुए भी उन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
खास बात यह रही कि ऑडिशन में बिहार के कोने-कोने से आई कई टैलेंटेड लड़कियों के बीच डॉक्टर शाम्भवी ने बाजी मारी है. जिसके बाद अब वह मिस यूनिवर्स इंडिया में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी.
बताते चले कि उपरोक्त ऑडिशन के दौरान जज में रूप में मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद, 'मिस यूनिवर्स इंडिया 24' रिया सिंघा, 'मिस यूनिवर्स बिहार 24' काजल चौधरी, मिस यूनिवर्स इंडिया के डायरेक्टर अमजद खान और मिस यूनिवर्स बिहार के डायरेक्टर मिसेज नीतू कुमारी भी मौजूद रहीं.
इस दौरान मिस यूनिवर्स इंडिया के ऑनर निखिल आनंद ने मीडिया संबोधन में कहा कि बिहार राज्य ऑडिशन के विजेता को मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 में सीधे प्रवेश मिलेगा. लिहाजा, शाम्भवी अब मिल यूनिवर्स के लिए क्वालीफाई कर गई हैं.
मिस यूनिवर्स बिहार की स्टेट डायरेक्टर नितु कुमारी ने कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित प्रतियोगिता है. इस प्रतियोगिता में ही सुष्मिता सेन (1994) और लारा दत्ता (2000) मिस यूनिवर्स खिताब हासिल कर दुनियाभर में अपनी एक खास पहचान बना चुकी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़