दयानंद वर्मा हत्याकांड: JDU MLA की गरफ्तारी को लेकर महागठबंधन का धरना, कहा-विधायक को बचाने में जुटी सरकार
Advertisement

दयानंद वर्मा हत्याकांड: JDU MLA की गरफ्तारी को लेकर महागठबंधन का धरना, कहा-विधायक को बचाने में जुटी सरकार

Bagaha: कांग्रेस नेता इरशाद हुसैन ने कहा, 'नीतीश सरकार अपने विधायक को बचाने के लिए पुलिस को अपने हिसाब से मॉनिटर कर रही है.'

दयानंद वर्मा हत्याकांड में विधायक की गिरफ्तारी के लिए महागठबंधन ने धरना दिया.

Bagaha: बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा में अनुमंडल कार्यालय के पास चर्चित पूर्व पार्षद दयानंद वर्मा हत्याकांड में नामजद अभियुक्त वाल्मीकिनगर के JDU विधायक रिंकू सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन किया.  CPI के नेतृत्व में आयोजित इस धरना में RJD और कांग्रेस पार्टी समेत इलाके के सैकड़ों लोग शामिल हुए. CPI नेता सुनील राव ने कहा कि प्रशासन अभियुक्त विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह को गिरफ्तार करे और मृतक की पत्नी को नौकरी समेत 20 लाख का मुआवजा भी दिया जाए. 

 

  1. दयानंद वर्मा हत्याकांड को लेकर महागठबंधन का घरना प्रदर्शन.
  2. मृतक की पत्नी को नौकरी और 20 लाख मुआवजे की मांग.
  3. मामले को सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है.

विधायक को बचाने में जुटी नीतीश कुमार सरकार
वहीं, इस मामले पर पूर्व मंत्री राजेश सिंह ने कहा, 'बगहा IPS के लिए मामले का ईमानदारी पूर्वक मामले को सुलझाना उनके शौर्य की बात होगी.' दूसरी ओर कांग्रेस नेता इरशाद हुसैन ने कहा, 'नीतीश सरकार अपने विधायक को बचाने के लिए पुलिस को अपने हिसाब से मॉनिटर कर रही है. यदि दया वर्मा के परिजनों को इंसाफ नहीं मिला तो लोग सड़क से सदन तक पैदल मार्च के लिए मजबूर होंगे.'

ये भी पढ़े-CM का दावा- हमारी नीतियों की वजह से बिहार में घटा प्रजनन दर, विपक्ष बोली- क्रेडिट न ले सरकार

घटना में पुलिस पर लग रहा लीपापोती का आरोप

बता दें कि लगातार राजनीतिक दबाव के चलते और हाई प्रोफाइल घटना होने कारण इसकी पारदर्शी जांच पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. गौरतलब है कि बीतें 14 फरवरी को पूर्व जिला पार्षद और ठेकेदार दया वर्मा को सरेआम गोली मारकर की हत्या कर वाहन सवार अपराधी फरार हो गए थे. भागते समय एक आरोपी बब्लू जायसवाल को ग्रामीणों ने मौके से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था. पकड़े गए आरोपी को अभी बगहा जेल में रखा गया है. घटना के 10 दिन बीत जाने पर पुलिस पर लीपापोती के आरोप लग रहे है और पुलिस किस तरह इन आरोपों को गलत साबित करती है यह देखना होगा.

(इनपुट-इमरान अजीज)