दरभंगा निवासी ज्योति को महेश्वर हजारी देंगे 50 हजार रुपए, 12वीं तक की पढ़ाई का उठाएंगे खर्च
Advertisement

दरभंगा निवासी ज्योति को महेश्वर हजारी देंगे 50 हजार रुपए, 12वीं तक की पढ़ाई का उठाएंगे खर्च

मंत्री ने ज्योति की 12वीं क्लास तक की पढ़ाई का खर्च भी उठाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि, सरकार की ओर से जो भी मदद ज्योति को चाहिए, उसे दिलाने में मदद करेंगे.

दरभंगा निवासी ज्योति को महेश्वर हजारी देंगे 50 हजार रुपए, 12वीं तक की पढ़ाई का उठाएंगे खर्च. (फाइल फोटो)

पटना: पिता को लॉकडाउन (Lockdown) में गुरुग्राम से दंरभंगा पहुंची ज्योति पर बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने कहा कि, वह खुद बहादुर लड़की के घर जाएंगे. महेश्वर हजारी ने कहा कि, लॉकडाउन खत्म होने के बाद वह ज्योति के घर जाएंगे. इसके साथ ही, वह ज्योति को पचास हजार रुपए भी नकद देंगे.

इसके साथ ही, मंत्री ने ज्योति की 12वीं क्लास तक की पढ़ाई का खर्च भी उठाने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि, सरकार की ओर से जो भी मदद ज्योति को चाहिए, उसे दिलाने में मदद करेंगे. इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी ज्योति की सराहना करते हुए कहा कि, उनका मंत्रालय इस किशोरी को ब्रांड एंबेसडर बनाने पर विचार करेगा.

उन्होंने कहा, 'ज्योति ने विपरीत परिस्थितियों में अदम्य साहस का परिचय देते हुए जो काम किया है, वह अद्भुत है' केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'दरभंगा की इस बेटी की मैं सराहना करता हूं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ज्योति को मंत्रालय का ब्रांड-एंबेसडर बनाने पर आगे विचार करेगा.'

वहीं, केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने भी शनिवार को खेल मंत्री किरण रिजिजू से ज्योति कुमारी पासवान को साइक्लिंग का प्रशिक्षण दिलाने में मदद का अनुरोध किया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'बिहार की युवा लड़की की ताकत को देखा, जो अपने पिता को साइकिल पर पीछे बैठकार गुरुग्राम से दरभंगा करीब, एक हजार किलोमीटर दूर ले गई.'

रविशंकर प्रसाद ने खेल मंत्री किरण रिजिजू से भी बात की और लड़की को प्रशिक्षण दिलाने में मदद करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, 'खेल मंत्री से भी बिहार की बहादुर लड़की- ज्योति कुमारी पासवान को प्रशिक्षण और छात्रवृत्ति मुहैया कराने के अनुरोध करता हूं, ताकि अगर वह इच्छुक हो तो वह मशहूर साइक्लिस्ट बन सके.'

बता दें कि, दरभंगा के सिरहुल्ली गांव की ज्योति लॉकडाउन के दौरान अपने बीमार पिता को साइकिल के कैरियर पर बैठाकर लगातार 1200 किलोमीटर दम लगाती, पैडल मारती हुई गुड़गांव से दरभंगा पहुंच गई. ज्योति की प्रशंसा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की बेटी इवंका ट्रंप (Ivanka Trump) ने भी की है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ज्योति को एक लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है.