छपरा में एक भाई ने अपनी बहन के साथ छेड़खानी करने का विरोध किया तो, आरोपी ने युवक के पिता और बहन पर भी हमला कर दिया.
Trending Photos
छपरा: बिहार के छपरा से बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के मशरक थाना क्षेत्र के बली बिशुनपुरा गांव में छेड़खानी का विरोध करने पर 25 साल के मनुष्य प्रसाद को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. साथ ही, मनुष्य को बचाने आए उसके पिता कमलेश साह (50 साल) और उसकी बहन जल कुमारी (15 साल) को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इसके बाद तीनों घायलों को मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मनुष्य प्रसाद ने बताया कि गांव का ही एक लड़का छेड़खानी कर रहा था. इसके बाद हमने उसे समझाया कि आगे ऐसा करोगे तो ठीक नहीं होगा. इसी पर उसने चाकू से वार कर दिया.
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, जब मेरे पिता और बहन बचाने आए तो युवक ने उन्हें भी चाकू से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.