छपरा: बिहार के छपरा जिले के खैरा थाना के छपरा- मसरख मुख्य पथ पर माया टोला गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गई. मृत शिक्षक सिवान जिले के थाना हसनपुरा, गांव विशुनपुरा नागवार के निवासी थे. उनकी पहचान शत्रुहन सिंह के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, मृतक दिघवारा थाना के आमी मीडिल स्कूल में शिक्षक थे. वह अमनौर विभागीय से काम कर छपरा लौट रहे थे. इसी दौरान वह माया टोला गांव के पास सड़क के किनारे अपनी स्कूटी खड़ी करके मोबाइल से बात करने लगे. तभी एक टेंपो उनके शरीर के पास पलट गई.
टेंपो के पलटने से शत्रुहन सिंह दब गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
वहीं, घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. शिक्षक की मौत के बाद उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. फिलहाल पुलिस ने टेंपो को भी अपने कब्जे में ले लिया है. बता दें कि पहले भी इस तरह के कई मामले बिहार के अन्य जिलों से सामने आए हैं.