दरभंगा: अपराधियों के दो गुट में हुई गोलीबारी, एक व्यक्ति की हुई मौत
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar590251

दरभंगा: अपराधियों के दो गुट में हुई गोलीबारी, एक व्यक्ति की हुई मौत

गोलीबारी में एक निर्दोष शख्स को गोली लग गई. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

अपराधियों के बीच गोलीबारी में एक निर्दोष व्यक्ति की मौत हो गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

दरभंगा: बिहार में आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सोमवार को दरभंगा में अपराधियों के दो गुट में आपस में किसी बात पर विवाद हो गया.

इसके बाद कई राउंड फायरिंग भी हुई. गोलीबारी में एक निर्दोष शख्स को गोली लग गई. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की जानकारी होने पर दरभंगा एसएसपी बाबूराम पूरे दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. वहीं, शख्स की मौत को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया. वहीं, लोगों के हंगामे के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया और आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया. 

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया और वह आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग कर रहे हैं.

आपको बता दें कि घटना दरभंगा के लहेरियासर की है. वहीं, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.