बिहार चुनाव: मंगल पांडेय ने शांतिपूर्ण तरीके से पहला चरण होने पर दी बधाई
Advertisement

बिहार चुनाव: मंगल पांडेय ने शांतिपूर्ण तरीके से पहला चरण होने पर दी बधाई

बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोनाकाल में सुरक्षा मानकों के तहत भारी संख्या में मतदान करने पर मतदाताओं को बधाई दी है.

मंगल पांडेय ने कोरोनाकाल में सुरक्षा मानकों के तहत मतदान करने पर मतदाताओं को बधाई दी है. (फाइल फोटो)

बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोनाकाल में सुरक्षा मानकों के तहत भारी संख्या में मतदान करने पर मतदाताओं को बधाई दी है.

  1. पटना: बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कोरोनाकाल में सुरक्षा मानकों के तहत मतदान करने पर मतदाताओं को बधाई दी है.
  2. उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करते हुए भारी संख्या में मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान कर लोकतंत्र को और मजबूत करने मे अह्म भूमिका निभाई है. इस आपदाकाल में भी लोगों ने लोकतंत्र में अपने वोट का महत्व समझा और इस चुनावी महापर्व में अपनी भागीदारी निभाई.
  3. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की मुस्तैदी के कारण मतदान केंद्रों पर सद्भाव का माहौल कायम रहा और लोगों ने भयमुक्त होकर भारी संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
  4. आपको बता दें कि बुधवार को बिहार में पहले चरण का मतदान संपन्न हुआ. पहले चरण में कुल मिलाकर 53.53 फीसदी रहा. सबसे कम मतदान मुंगेर में 47.35 फीसदी मतदान हुआ तो वहीं, जमुई में सबसे अधिक 57.41 फीसदी मतदान हुआ है. 
  5. वहीं, जिलेवार तरीके से बात करें तो भागलपुर में 54.20, बांका में 59.57, मुंगेर में 47.36, लखीसराय में 55.44, शेखपुरा में 55.96, पटना में 52.51, भोजपुर में 48.29, बक्सर में 54.07, कैमूर में 56.20, रोहतास में 49.59, अरवल में 53.85, जहानाबाद में 53.93, औरंगाबाद में 52.85, गया में 57.05, नवादा में 52.34, जमुई में 57.41 मतदान हुआ है.