मांझी-सहनी को अपने पाले में करने में जुटी कांग्रेस, JDU बोली- अपने MLA पर रखें नजर
Advertisement

मांझी-सहनी को अपने पाले में करने में जुटी कांग्रेस, JDU बोली- अपने MLA पर रखें नजर

वही, कांग्रेस नेता संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि मांझी जी कांग्रेस की ही विचारधारा के नेता रहे हैं. कांग्रेस आरजेडी के साथ मंत्री और विधायक भी रहे हैं. महागठबंधन में उनका पूरा सम्मान रखा जाएगा.

बिहार में जारी जोड़-तोड़ की राजनीति, मांझी-सहनी को अपने पाले में करने की रणनीति में जुटी कांग्रेस.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद से ही दोनों गठबंधनों के बीच यह कोशिश की जा रही है कि आखिर किस तरह जोड़तोड़ कर के सरकार बनाई जाए. इस बीच महागठबंधन की नजर जीतनराम मांझी और मुकेश सहनी पर है. तो वही जेडीयू की नजर कांग्रेस विधायकों पर है.

कांग्रेस ने खतरे को भांपते हुए मांझी (Jitanram Manjhi) और सहनी (Mukesh Sahani) को खुला ऑफर दे दिया है कि वे महागठबंधन का हिस्सा बनें.

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि मांझीजी और मुकेश सहनी का उदय ही बीजेपी के खिलाफ हुआ है. मांझी को सेक्युलर विचारधारा के साथ आना चाहिए. वो नीतीश कुमार के साथ कैसे रह सकते हैं. जिस नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटा दिया था. महागठबंधन आज भी उनका सम्मान करता है.

वही, कांग्रेस नेता संतोष श्रीवास्तव ने कहा कि मांझी जी कांग्रेस की ही विचारधारा के नेता रहे हैं. कांग्रेस आरजेडी के साथ मंत्री और विधायक भी रहे हैं. महागठबंधन में उनका पूरा सम्मान रखा जाएगा.

कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा कि मांझी और मुकेश सहनी कांग्रेस के साथ आएं. राजनीति संभावनाओं का खेल है. कुछ भी हो सकता है.

इस पर जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस जोड़-तोड़ की राजनीति कर रही है. ये आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. स्प्ष्ट जनादेश का सम्मान करना चाहिए. यही हाल रहा तो कांग्रेस और गर्त में चली जाएगी.

वही, जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि खुशफहमी पालना है तो कांग्रेस पाल ले. लेकिन बहुत जल्द कांग्रेस के कई विधायक इधर आ जाएंगे.