मरांडी ने CM सोरेन को लिखा पत्र, वन क्षेत्र में बिना मंजूरी खनन का इन पर लगाया आरोप
Advertisement

मरांडी ने CM सोरेन को लिखा पत्र, वन क्षेत्र में बिना मंजूरी खनन का इन पर लगाया आरोप

मरांडी ने वन मंजूरी के बिना किये गए खनन को भी अवैध बताया है. खनन पट्टा क्षेत्र में पड़े लौह अयस्क भंडारण को उन्होंने राज्य सरकार की संपत्ति बताई.

मरांडी ने CM सोरेन को लिखा पत्र, वन क्षेत्र में बिना मंजूरी खनन का इन पर लगाया आरोप.

रांची: झारखंड बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिख कर संपदा खनन क्षेत्र से लौह अयस्क स्टॉक उठाने की शाह ब्रदर्स को झारखंड सरकार द्वारा दी गयी अनुमति को अवैध बताकर रद्द करने की मांग की है. उन्होंने वन क्षेत्र में बिना मंजूरी खनन करने का आरोप लगाया है.

बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने पत्र मे लिखा है कि खनन कार्य पट्टा क्षेत्र से बाहर किया जा रहा है और शाह ब्रदर्स के साथ-साथ सरकार पर भी आरोप लगाया है. 

मरांडी ने वन मंजूरी के बिना किये गए खनन को भी अवैध बताया है. खनन पट्टा क्षेत्र में पड़े लौह अयस्क भंडारण को उन्होंने राज्य सरकार की संपत्ति बताई.

वही, बीजेपी के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पत्र में सचिव खनन द्वारा लौह अयस्क को बेचने की अनुमति को तत्काल प्रभाव से रद्द करने की मांग की. मेसर्स शाह ब्रदर्स से 200 करोड़ के जुर्माने की वसूली की मांग भी की गई है.