बैठक में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे से मनाने की बात कही गई. पुलिस-प्रशासन द्वारा शांति समिति और लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने और शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील किया गया.
Trending Photos
रांची: झारखंड में सावन की आखिरी सोमवारी और बकरीद को लेकर रांची समाहरणालय में उपायुक्त रांची राय महिमापत रे की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसमें विभिन्न शांति समिति के सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं भाईचारे से मनाने की बात कही गई. पुलिस-प्रशासन द्वारा शांति समिति और लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने और शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील किया गया.
शांति समिति की बैठक में उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने कहा कि सभी पर्व त्योहारों का मकसद होता है खुशहाली लाना. अब तक रांची में हर पर्व त्यौहार को भाईचारे और सूझबूझ का परिचय दिया है और इस बार भी ऐसा ही होगा. बिना भेदभाव के लोग त्यौहार मनाये जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. शांति व्यवस्था भंग करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शांति व्यवस्था कायम करने में समिति और लोगों से सहयोग की अपील करते हुए उपायुक्त ने कहा कि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी जिला प्रशासन को दें. और अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की. साथ ही सोशल मीडिया पर किसी तरह की जानकारी बिना सोचे-समझे फारवर्ड न करें. सोशल मीडिया में आपत्तिजनक मैसेज फैलानेवालों के खिलाफ कड़ी कारवाई की जाएगी. किसी भी परिस्थिति में अमन चैन ने बिगड़े इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने शांति समिति की बैठक में कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल समझदारी से करें. आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया के विभिन्न ग्रुप एडमिन भी इस पर ध्यान दें. अगर ऐसे पोस्ट सर्कुलेट हो रहे हैं, तो उत्तेजित ने हों, तुरंत पुलिस-प्रशासन को इसकी जानकादी दें.
एसएसपी ने बताया कि शहर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. अफवाहों से बचें और सक्षम व्यक्ति को इसकी सूचना दें. कोई भी व्यक्ति या समूह कानून हाथ में लेता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. शांति समिति से एसएसपी ने कहा कि आप अपने अपने स्थानों में वॉलेंटियर्स तैनाती करें उन्हें टीशर्ट दिये जाएंगे ताकि उनकी पहचान आसानी से हो सके. एसएसपी ने कहा कि जरुरी है कि आसामाजिक तत्वों से निपटने के लिए हम खुद भी सतर्क रहे.