जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी को पंचायत रोजगार सेवक अधिकारी द्वारा पीटने का मामला सामने आया है. पंचायत रोजगार सेवक की पिटाई से कार्यक्रम पदाधिकारी का सर फट गया.
हालांकि, किसी तरह अन्य कर्मियों ने बीच- बचाव किया, जिसके बाद अधिकारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस बाबत कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि जिला डीआरडीए कार्यालय से एक पत्र आया था. पत्र में बीते वित्तीय वर्ष की मनरेगा में खर्च होने वाली राशि के ऑडिट कराने की बात कही गई थी.
इसको लेकर जब उन्होंने कार्यालय में बैठे रोजगार सेवक रंजीत कुमार को ऑडिट कराने की बात कही, तो वह नाराज हो गए. इसके बाद रंजीत कुमार ने उनके साथ हाथापाई और मारपीट शुरू कर दी.
घायल कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि रोजगार सेवक द्वारा मारपीट की सूचना उन्होंने अपने वरीय पदाधिकारी को दे दी है. उनके आदेश के बाद एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.
वहीं, इस घटना के बाद से पंचायत रोजगार सेवक रंजीत कुमार कार्यालय छोड़कर फरार हो गए हैं.