सासाराम: मिड डे मील रसोइयों ने किया प्रदर्शन, कहा- हमारा किया जा रहा है शोषण
Advertisement

सासाराम: मिड डे मील रसोइयों ने किया प्रदर्शन, कहा- हमारा किया जा रहा है शोषण

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन उन लोगों का शोषण कर रही है. उन्हें न तो न्यूनतम मजदूरी मिल रही है और ना मानवीय स्वीकृत छुट्टियों का ही लाभ मिल रहा है.

मिड डे मील रसोइयों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

सासाराम: मिड डे मील (Mid day meal) के रसोइयों ने गुरुवार को बिहार के सासाराम के समाहरणालय को घेर लिया. इस दौरान उन्होंने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि प्रशासन उन लोगों का शोषण कर रही है. उन्हें न तो न्यूनतम मजदूरी मिल रही है और ना मानवीय स्वीकृत छुट्टियों का ही लाभ मिल रहा है.

मिड डे मील के रसोइयों का कहना है कि मिड डे मील बनाने में एनजीओ (NGO) की सेवा समाप्त की जाए. इसके अलावा इन लोगों ने विभिन्न मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को भी सौंपा है.

रसोईया संघ के नेता उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि विद्यालयों में खाना बनाने वाली गरीब महिलाओं का स्कूल प्रबंधन से लेकर जिला प्रशासन तक शोषण करते हैं. इसके खिलाफ वह आज समाहरणालय पर प्रदर्शन कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब मिड डे मील के रसोइयों ने इस तरह के प्रदर्शन किया  है. इससे पहले भी कई मौकों पर ये अपनी मांगों  को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकी हैं. बता दें कि मिड डे मिल प्राइमरी स्कूल के छात्र-छात्राओं को दिया जाता है.