उच्च शिक्षा में सुधार को लेकर बोले मंत्री- कॉलेज में एनरोलमेंट बढ़ाने पर जोर देने की जरूरत
Advertisement

उच्च शिक्षा में सुधार को लेकर बोले मंत्री- कॉलेज में एनरोलमेंट बढ़ाने पर जोर देने की जरूरत

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा पर जल्द फैसला होगा. विभागीय बैठक में परीक्षा की तारीख तय की जायेगी. तारीख ऐसी होगी, जिससे अगले सत्र पर असर नहीं पड़े. 

उच्च शिक्षा में सुधार को लेकर बोले मंत्री- कॉलेज में एनरोलमेंट बढ़ाने पर जोर देने की जरूरत.

पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. उच्च शिक्षा में सुधार को लेकर मंत्री अशोक चौधरी ने संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की जिसमें उन्होंने कॉलेज में छात्र-छात्राओं के एनलरॉलमेंट को बढ़ाने पर जोर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एनरोलमेंट बढ़ाने पर जोर देते रहे हैं.

बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा पर जल्द फैसला होगा. विभागीय बैठक में परीक्षा की तारीख तय की जायेगी. तारीख ऐसी होगी, जिससे अगले सत्र पर असर नहीं पड़े. 

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऑफलाइन परीक्षा लेने के तौर तरीकों पर चर्चा की जायेगी. चर्चा के बाद तय किया जायेगा, परीक्षा ऑनलाइन होंगी या ऑफ लाइन. अभी दूरदर्शन और ऑनलाइन के जरिये पढ़ाई हो रही है. चार जनवरी से स्कूल खुलने के बाद स्थिति और साफ होगी. 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अभी कई काम किया जाना बाकी है. कक्षाओं में ग्राफ एनरोलमेंट को बढ़ाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल. 13.5 ग्रास एनरोलमेंट को 25 तक ले जाना हमारा पहला लक्ष्य है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वादों को हर हाल में पूरा किया जायेगा.