Bihar Samachar: अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों ने AES को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई. साथ ही, लगातार राज्य सरकार के संबंधित विभाग से संपर्क करने के लिए वीडियो कन्फ्रेंसिंग करने को कहा गया.
Trending Photos
Patna: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे (Ashwini Kumar Choubey) ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में एक्यूट इंसेलाइटिय सिंड्रोम (AES) एवं राज्य में RT PCR मशीनों की संख्या और मौजूदा स्थिति की अपग्रेडेशन पर अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुजफ्फरपुर 2019 में दौरा किए गए अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों ने AES को लेकर उठाए गए कदमों की जानकारी दी गई. साथ ही, लगातार राज्य सरकार के संबंधित विभाग से संपर्क करने के लिए वीडियो कन्फ्रेंसिंग करने को कहा गया.
ये भी पढे़ंः केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने Corona Vaccine को बताया- हनुमान जी की संजीवनी बूटी
इस दौरान अश्विनी कुमार चौबे ने जरूरत पड़ने पर राज्य सरकार को अपने स्तर पर मंत्रालय की ओर से एडवाइजरी जारी करने को कहा. उन्होंने संबंधित लेबोरेटरी आदि की भी जानकारी ली. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बैठक में बिहार में कोरोना टेस्ट की मौजूदा स्थिति की जानकारी प्राप्त की. इस दौरान अश्विनी कुमार चौबे ने कहा, 'होली में विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने मुंगेर, पूर्णिया, मोतिहारी, नालंदा बेतिया, बक्सर, बांका, गोपालगंज और कैमूर में RT PCR लेबोरेटरी के इंस्टालेशन आदि की जानकारी प्राप्त की.
ये भी पढे़ंः बिहार Corona Vaccine के लिए पूरी तरीके से तैयार: अश्विनी चौबे
इस संबंध में वह 9 मेडिकल कॉलेजों की RT PCR मशीनों की स्थिति एवं RNA मशीनों की अपग्रेडेशन से भी अवगत हुए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरंतर राज्य सरकार से संपर्क में रहकर टेस्टिंग मशीन इंस्टलेशन (Testing Machine Installation) एवं अपग्रेडेशन से संबंधित कार्यों में गति प्रदान करने को कहा. बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल, ICMR के डीजी डॉ. बलराम भार्गव व वैज्ञानिक डॉक्टर निवेदिता गुप्ता भी उपस्थित थे.
(इनपुट-आईएएनएस)