पटनाः बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया है. जेडीयू कोटे से 8 लोगों को मंत्री पद दिया गया है. सभी लोगों को राज्यपाल ने मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इन आठ मंत्रियों में से चार ऐसे लोग हैं जिन्हें पहली बार मंत्री पद दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतीश कैबिनेट में नीरज कुमार, संजय झा, रामसेवक सिंह, श्याम रजक, अशोक चौधरी, बीमा भारती, नरेंद्र नरायण यादव और लक्ष्मेश्वर राय को शामिल किया गया है. इसमें से संजय झा, नीरज कुमार, रामसेवक सिंह और लक्ष्मेश्वर राय ऐसे नेता हैं जिन्हें पहली बार मंत्री बनाया गया है.



वहीं, श्याम रजक, अशोक चौधरी, बीमा भारती और नरेंद्र नारायण यादव पहले मंत्री रह चुके हैं. संजय झा को हाल ही में निर्विरोध एमएलसी चुना गया है. 


बीजेपी की ओर से मंत्री पद के लिए कोई भी नाम नहीं दिया गया. बीजेपी कोटे के खाली मंत्री पद को भरने के लिए नाम मांगा गया था लेकिन बीजेपी की ओर से पद को खाली रखने का फैसला लिया गया. 


गौरतलब है कि रविवार को राजभवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ और राज्यपाल लालजी टंडन ने सभी को मंत्री पद की शपथ दिलाई.