250 रुपए के लिए मासूम की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने की फांसी की मांग
Advertisement

250 रुपए के लिए मासूम की गला दबाकर हत्या, परिजनों ने की फांसी की मांग

बच्चे के परिजनों का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो बच्चे की जान बच जाती. 

पैसे के लिए मासूम की गला दबाकर हत्या.

पटना : बिहार की राजधानी पटना में दिल दहला देने वाली घटना हुई है. चांदी के सिक्के और महज ढाई सौ रुपए के कारण एक मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है. परिजन शहर के एनआईटी मोड़ के पास सड़क जाम कर मुआवजे के साथ-साथ आरोपी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं. मृतक के परिजन दूसरे के घरों में काम कर परिवार का पालन-पोषण करते हैं. 

पांच दिन पहले शहर के पीरबहोर थाने में परिजनों ने बच्चे की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. बच्चा छठ महापर्व में श्रद्धालुओं के द्वारा गंगा नदी में फेके गए पैसे डुबकी लगाकर निकालता था. आरोपी चंदन ने गुनाह कबूल कर लिया है.

पैसों की पोटली चुराने पर आरोपी ने मासूम की गला दबाकर हत्या कर दिया. कृष्णा घाट से पुलिस ने शव को बरामद किया. परिजनों का आरोप है कि पीरबहोर पुलिस की लापरवाही से बच्चे की जान चली गई.

बच्चे के परिजनों का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाई होती तो बच्चे की जान बच जाती. आरोपी चंदन ने पूछताछ में हत्या की बात कबूल कर ली है.