चुनाव खत्म होते ही पिता से मिलने पहुंची मीसा भारती, रिम्स में आईं नजर
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही मीसा भारती अपने पिता लालू यादव से मिलने के लिए एम्स पहुंची
Trending Photos
)
रांची: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही मीसा भारती अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मिलने के लिए एम्स पहुंची. पिछले कुछ दिनों से लगातार लालू यादव का परिवार आरोप लगा रहा था कि लालू यादव से किसी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है. लंबे समय से रिम्स में उनके परिवार का कोई भी सदस्य मिलने नहीं गया था.
अब लोकसभा चुनाव खत्म होती ही लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती उनसे मिलने पहुंची. मीसा भारती के साथ इस दौरान उनकी बहन रोहिणी आचार्य भी थीं. आपको बता दें कि लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं. जेल प्रबंधन के आदेश पर मीसा भारती को मिलने की अनुमति दी गई है.
अमूमन लालू यादव से मिलने शनिवार को लोग मिल सकते हैं. आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में मीसा भारती पाटलिपुत्र से रामकृपाल यादव से चुनाव लड़ी हैं. चुनाव खत्म होते ही मीसा भारती अपने पिता का हाल-चाल लेने के लिए पहुंचीं.
More Stories