बाढ़ पीड़ितों से मिलने सारण पहुंचे तेजस्वी, कहा- यहां पूरी तरह घोटाला हो रहा है
Advertisement

बाढ़ पीड़ितों से मिलने सारण पहुंचे तेजस्वी, कहा- यहां पूरी तरह घोटाला हो रहा है

सारण के तरैया पहुंचे तेजस्वी यादव ने लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना. बाढ़ के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में भी अवगत हुए. 

बाढ़ पीड़ितों से मिलने सारण पहुंचे तेजस्वी, कहा- यहां पूरी तरह घोटाला हो रहा है.

छपरा: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सारण जिले के बाढ़ पीड़ित इलाकों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को राहत के नाम पर भ्रष्टाचार एवं खिलवाड़ हो रहा है.

सारण के तरैया पहुंचे तेजस्वी यादव ने लोगों से बातचीत कर उनका हाल जाना. बाढ़ के दौरान आने वाली परेशानियों के बारे में भी अवगत हुए. 

बाढ़ पीड़ितों से मिलने निकले नेता प्रतिपक्ष पटना से गोपालगंज के लिए निकले थे. इसी दौरान आरजेडी कार्यकताओं ने शाहनवाजपुर एवं पोखड़ेरा में उनका स्वागत किया. 

आगे उन्होंने कहा कि बाढ़ से बड़ी तबाही हो रही है. सबसे ज्यादा क्षति छपरा जिला को हुई है. सारण तटबंध टूट चुका है. गंडक अभी उफान पर है. एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त है. पूरी तरह घोटाला हो रहा है और बाढ़ पीड़ितों के राहत के नाम पर भ्रष्टाचार एवं खिलवाड़ किया जा रहा है.

उक्त मौके पर विधायक मुद्रिका प्रसाद राय सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.