विधायक विनय जब अपने रुतबे की नुमाइश कर रहे थे तब पुलिस मूकदर्शक बनी देख रही थी.
Trending Photos
धनंजय, बेतिया : लौरिया से विधायक विनय बिहारी कंस वद्ध मेला देखने पहुंचे थे. यहां वह पूरे रुतबे के साथ पहुंछे. हाथों में रायफल लिए वह हाथी पर सवार थे. इसतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने रायफल से किया दो राउंड फायरिंग भी की. मिली जानकारी के मुताबिक रायफल की लाइसेंस उनके नाम से नहीं है.
विधायक विनय बिहारी जब अपने रुतबे की नुमाइश कर रहे थे तब पुलिस मूकदर्शक बनी देख रही थी. विनय बिहारी पुलिसी की मौजूदगी में हजारों की भीड़ के बीच हाथी पर बैठकर रायफल लहरा रहे थे. यह घटना बेतिया जिला के योगापट्टी थाना के मच्छरगांवा के खेल मैदान में कंस वध कार्यक्रम के दौरान की है.
ज्ञात हो कि विनय बिहारी मशहूर भोजपुरी गायक भी हैं. वह 2010 और 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लौरिया से विधायक बने. मार्च 2017 में उन्होंने अपने क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया था. इस बात को लेकर वह सुर्खियों में रहे थे.
अब देखना दिलचस्प है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.