बच्चा चोरी की अफवाह में जल रहा बिहार, बगहा में भीड़ ने तोड़ा कानून
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar569751

बच्चा चोरी की अफवाह में जल रहा बिहार, बगहा में भीड़ ने तोड़ा कानून

समय रहते पुलिस प्रशासन की टीम ने हालात को काबू में कर लिया और भीड़ की चुंगल से बेकसूर लोगों की जान बचाई.

बिहार के बागहा में भीड़ का इंसाफ. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

इमरान अजीज, बगहा : इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाह की आग में पूरा बिहार जल रहा है. इसी कड़ी में अफवाह फैलाकर बगहा में भी बीते कुछ घंटों में कई जगहों पर भीड़ तंत्र ने अपना इंसाफ किया. लोग बच्चा चोरी की अफवाह में महिलाओं, बुजुर्गों, भिखारी और विक्षिप्त तक को भी नहीं बख्शे.

बगहा जिला के नगर थाना, रामनगर थाना और धनहा समेत पटखौली थाना क्षेत्र में भीड़तंत्र का इंसाफ देखने को मिला है. समय रहते पुलिस प्रशासन की टीम ने हालात को काबू में कर लिया और भीड़ की चुंगल से बेकसूर लोगों की जान बचाई.

लेकिन सवाल यह है कि क्या सच में बच्चा चोरी जैसी घटनाएं घटित हो रही हैं या महज अफवाह फैलाकर कुछ असामाजिक तत्व कानून को अपने हाथ में लेकर इंसाफ कर रहे हैं, जो कि कहीं से भी जायज नहीं है.

रामनगर के हरिजन टोली और बगहा नगर थाना क्षेत्र समेत धनहा के दहवा और पटखौली थाना क्षेत्र के मलकौली और मंझरिया में एक साथ तीन-तीन महिला और पुरुष भीड़ तंत्र के हाथ लगे. गनीमत रही कि फोरन पुलिस ने इनकी जान बचाई. अब जांच और पूछताछ में इनमें कोई भिखारी तो कोई अर्द्ध विक्षिप्त और कोई मानसिक रूप से बीमार निकला, जिन्हें मुजफ्फरपुर जांच के लिए भेजा गया है.