पटना के दानापुर के आसपास के क्षेत्रों में मॉब लिंचिंग का मामला लगातार सामने आ रहे हैं और ये रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.
Trending Photos
पटना: बिहार के पटना रूपसपुर थाना अंतर्गत खगौल नहर रोड में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है. बच्चा चोरी के आरोप में तीन लोगों को लोगों ने जमकर पीटा. इससे एक की मौत और दो लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, दो घायलों का अनुमंडल अस्पताल दानापुर में इलाज चल रहा है.
दानापुर के आसपास के क्षेत्रों में मॉब लिंचिंग की घटना लगातार सामने आ रही है और ये रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. 30 तारीख को मनेर के लोदीपुर में भीड़ ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा तो वहीं, दो तारीख को बिहटा थाना क्षेत्र के नेवरा में पुलिस के सामने भीड़ ने दो व्यक्ति की जमकर की पिटाई की.
दोनों ही व्यक्ति बरेली के रहने वाले थे. इन्हें भी दानापुर में बच्चा चोर समझकर जमकर पीटा गया गया और भीड़ सरेआम रोड पर उन्हें घसीटते हुए थाने लेकर आई. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी इस पर लगाम नहीं जा सका है. बल्कि हालात ये है कि पुलिस के सामने भीड़ कानून को अपने हाथों में ले रही है.
आपको बता दें कि दानापुर के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों लोगों के बीच बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है और लोगों का मानना है ये छोटे मासूम बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है.