International Yoga 2020: केंद्रीय मंत्रियों ने कुछ इस तरह मनाया योग दिवस, ट्वीट कर कहा..
आमतौर पर भारत के तमाम हिस्सों में योग दिवस सामूहिक रूप से अलग-अलग स्थान पर मनाया जाता है. लेकिन, कोरोना की वजह से, इस बार सभी अपने घरों में ही योग दिवस मना रहे हैं.
पटना: कोरोना काल के बीच, रविवार को पूरा विश्व अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Diwas) मना रहा है. आमतौर पर भारत के तमाम हिस्सों में योग दिवस सामूहिक रूप से अलग-अलग स्थान पर मनाया जाता है. लेकिन, कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट की वजह से, इस बार सभी अपने घरों में ही योग दिवस मना रहे हैं.
इस मौके पर कई केंद्रीय मंत्रियों ने अपने घर पर ही योग किया. इसमें केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी चौबे, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और अर्जुन मुंडा आदि शामिल हैं. इन सभी केंद्रीय मंत्रियों ने घर पर रहकर ही योग दिवस मनाया और योगाभ्यास किया.
गिरिराज सिंह ने योग दिवस के मौके पर कहा, 'योग शरीर और मन, क्रिया और विचार और मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करने का एक साधन है. संपूर्ण मानवता को भारतीय संस्कृति के इस अनमोल उपहार को मोदी जी ने अपने प्रयासों के माध्यम से वैश्विक स्वीकृति दिलायी है, आज पूरी दुनिया ने योग को अपनाया है.'
उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'आज योग समूचे विश्व को एक कर रहा है. सभी धर्म,रंगऔर जात पात हिंदुस्तान की इस विरासत को अपना रहे है. आज सम्पूर्ण विश्व के साथ हमने योग दिवस मनाया.'
वहीं, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ट्वीट कर लिखा, 'छठे #Internationalyogaday2020 की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई. इस बार योग दिवस का थीम #YogaAtHome #YogaWithFamily है. कोरोना काल में योग एक विश्वसनीय सुरक्षा कवच है. दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरे उत्साह के साथ घर पर #योगदिवस मनाएं. दैनिक जीवन में योग को शामिल करें.'
रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा, 'योग साधना हमेशा से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का कारक रहा है. कोरोना महामारी के दौरान अच्छे स्वास्थ्य की खोज में दुनिया भर में लोगों ने योग को बढ़-चढ़ कर अपनाया है.'
नित्यानंद राय ने लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर योग की महत्ता को दुनिया ने स्वीकार किया है. तन, मन और मस्तिष्क को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी है. आज छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को शुभकामनाएं.'
वहीं, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट कर लिखा, 'योग शरीर को रोगमुक्त ही नहीं करता है बल्कि मानसिक और बौद्धिक स्तर पर सशक्त और ओजस्वी बनाता है. नियमित योग करने से शरीर को ऊर्जा, ताकत और सौंदर्यता मिलती है।मैं भी नियमित योग करता हूं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं.'
बता दें कि, इस बार योग दिवस की थीम हैं 'घर पर योग परिवार के साथ योग' (Yoga At Home, Yoga With Family). वहीं, 2015 में योग दिवस की थीम थी, ' सद्भाव और शांति के लिए योग' (Yoga for Harmony and Peace).
2016: युवाओं को कनेक्ट करें (Connect the youth)
2017: स्वास्थ्य के लिए योग (Yoga for Health)
2018: शांति के लिए योग (Yoga for Peace)
2019: पर्यावरण के लिए योग (Yoga for Climate Action)
गौरतलब है कि, रविवार को पूरा देश छठवां योग दिवस मना रहा है. योग दिवस की शुरूआत 2015 में हुई थी.