Weather Update: झारखंड में 21 जुलाई से जोर पकड़ेगा मानसून, अगले 2 दिन हल्की बारिश का अनुमान
Advertisement

Weather Update: झारखंड में 21 जुलाई से जोर पकड़ेगा मानसून, अगले 2 दिन हल्की बारिश का अनुमान

अगले दो दिन तक झारखंड में मानसून कमजोर रहेगा. कमजोर मानसून की वजह से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.

 

21 जुलाई के बाद एक बार फिर से मानसून (Monsoon) जोर पकड़ेगा. (फाइल फोटो)

रांची: झारखंड में 21 जुलाई के बाद एक बार फिर से मानसून (Monsoon) जोर पकड़ेगा. मौसम विभाग (Metrological Department) के अनुसार, राज्य में 21 जुलाई के बाद, एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा और इस दौरान तेज बारिश होगी.

वहीं, अगले दो दिन तक झारखंड में मानसून कमजोर रहेगा. कमजोर मानसून की वजह से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो, अब तक राजधानी रांची में सामान्य से 18 फीसदी से कम बारिश हुई है. जबकि अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे.

बता दें कि, झारखंड में बीते कई जिलों में बारिश हुई थी. वहीं, बारिश के साथ कई जगहों पर व्रजापत हुआ था, जिसमें कुछ लोगों की जान चली गई थी. इधर, आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से भी लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि, बारिश और वज्रपात के मद्देनजर ज्यादा घर से बाहर न निकले और पूरी सुरक्षा बरतें.