Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2957032
Zee Bihar JharkhandPhotosMotihari Weather: मोतिहारी में आज मौसम का जादू, हल्की धूप और ठंडी हवा ने बढ़ाई रौनक
photoDetails0hindi

Motihari Weather: मोतिहारी में आज मौसम का जादू, हल्की धूप और ठंडी हवा ने बढ़ाई रौनक

Motihari Weather: मोतिहारी में आज का मौसम बेहद सुहावना रहने वाला है. सुबह साफ आसमान और ठंडी हवाओं के बीच खुशनुमा शुरुआत होगी, जबकि दोपहर में हल्की उमस और शाम को गुलाबी ठंड का एहसास मिलेगा

साफ आसमान और खुशनुमा सुबह का नजारा

1/5
साफ आसमान और खुशनुमा सुबह का नजारा

आज मोतिहारी का आकाश एकदम साफ रहेगा, जिससे सुबह का दृश्य बेहद मनमोहक होगा. हल्की ठंडी हवा के झोंके और ताज़गी से भरी सुबह लोगों के चेहरे पर सुकून लाएगी. आसमान में न कोई बादल, न कोई धुंध — एकदम साफ नीला विस्तार दिन की शुरुआत को और भी सुंदर बनाएगा.

हल्की धूप और उमस भरा दिन

2/5
हल्की धूप और उमस भरा दिन

दोपहर के समय तापमान बढ़ने के साथ हल्की उमस का एहसास होगा. वायुमंडल में 56 प्रतिशत तक आद्रता रहने के कारण शरीर में पसीना और चिपचिपाहट महसूस हो सकती है. हालांकि बीच-बीच में चलने वाली हल्की हवा गर्मी को संतुलित कर देगी.

गुलाबी ठंड की दस्तक और बदलता मौसम

3/5
गुलाबी ठंड की दस्तक और बदलता मौसम

शाम ढलते ही गुलाबी ठंड अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी. दिन में गर्माहट और रात में ठंडक का यह मेल मौसम को विशेष बना देता है. ऐसे में स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सर्दी-खांसी जैसी परेशानी से बचने के लिए हल्के गरम कपड़ों का प्रयोग करना चाहिए.

मोतिहारी तापमान का हाल

4/5
मोतिहारी तापमान का हाल

पटना मौसम विज्ञान के अनुसार, मोतिहारी में आज औसत तापमान 20.74°C रहेगा. न्यूनतम तापमान 20.44°C और अधिकतम तापमान 29.79°C दर्ज किया जाएगा. तापमान में हल्की गिरावट होने से शाम के समय ठंडक का एहसास होगा.

सूर्योदय और सूर्यास्त का समय

5/5
सूर्योदय और सूर्यास्त का  समय

पटना मौसम विज्ञान के अनुसार मोतिहारी में कल सूर्योदय सुबह 05:47 बजे होगा. वहीं सुर्यास्त शाम को 5:25 बजे होगा.