लॉकडाउन के बीच नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी ले सरकार: मुकेश सहनी
Advertisement

लॉकडाउन के बीच नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी ले सरकार: मुकेश सहनी

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री यह साबित करने में लगे हैं कि जनता उनके साथ है जबकि हकीकत यह है कि सरकार अपनी तमाम जिम्मेदारियों से किनारा कर देश में डर और पैनिक क्रिएट करने की कोशिश कर रही है."

लॉकडाउन के बीच नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी ले सरकार: मुकेश सहनी. (फाइल फोटो)

दरभंगा: देश में कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन में बाहर फंसे मजदूरों तथा जरूरतमंदों के लिए विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने सोमवार को आर्थिक मदद भेजी. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार प्रत्येक नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी ले. 

सहनी सोमवार को दरभंगा पहुंचे और एक बैंक के माध्यम से बाहर फंसे मजदूरों के बैंक खाते के माध्यम से आर्थिक मदद भेजी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पार्टी नेताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा कंट्रोल रूम तथा कॉल सेंटर के माध्यम से पूरे देश में फंसे जरूरतमंदों की हरदंभव मदद के प्रयास जारी है.

सहनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के हजारों मजदूरों को केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा भोजन-पानी की सुविधा मुहैया नहीं करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में अपनी जवाबदेही से दूर भाग रही है.

उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री यह साबित करने में लगे हैं कि जनता उनके साथ है जबकि हकीकत यह है कि सरकार अपनी तमाम जिम्मेदारियों से किनारा कर देश में डर और पैनिक क्रिएट करने की कोशिश कर रही है."

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बाहर फंसे लोगों को 1000 रुपये देने की घोषणा महज खानापूर्ति है. सरकार को हर नागरिक के खाते में 10,000 रुपये का भुगतान सुनिश्चित करना चाहिए, और उपंचायत स्तर पर सूची बनाकर इसकी मॉनिटरिंग होनी चाहिए.
Input:-IANS