खगड़िया: मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar562409

खगड़िया: मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

मुखिया पति के ऊपर पहले भी एक वार जानलेवा हमला हुआ था लेकिन उसमें वह बच गए थे.

नंदलाल पासवान की अस्पताल ले जाने के दोरान मौत हो गई.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र में मुखिया पति नंदलाल पासवान की घर में घुसकर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, नंदलाल पासवान की अस्पताल ले जाने के दोरान मौत हो गई है.

हत्या के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण और परिजन इकठ्ठा होकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं. मुखिया पति के ऊपर पहले भी एक वार जानलेवा हमला हुआ था लेकिन उसमें वह बच गए थे.

 

मेारकाही के थाना प्रभारी गूंजन कुमार ने मंगलवार को मीडिया को बताया, 'मांडर गांव में पंचायत की मुखिया रागनी देवी के पति नंदलाल पासवान (50) सोमवार रात घर के एक कमरे में अकेले सोए हुए थे, तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए.'

गोली की आवाज सुन कर घर के अंदर से बाहर आए परिजन घायल अवस्था में नंदलाल को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि "इस मामले में गांव के ही एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस प्रथम दृष्ट्या हत्या का कारण आपसी रंजिश मान रही है.' (इनपुट IANS से भी)