Baba Bageshwar in Muzaffarpur: बाबा बागेश्वर ने मुजफ्फरपुर के पताही में जनसभा को संबोधित करते हुए हिन्दू राष्ट्र की स्थापना का संकल्प दोहराया. उन्होंने कहा कि बिहार की भूमि पवित्र है और अगली बार जन्म लिया तो यहीं लेंगे.
Trending Photos
Dhirendra Shastri Hindu Rashtra Statement: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बिहार के मुजफ्फरपुर के पताही मैदान से एक बार फिर हिन्दू राष्ट्र की घोषणा को लेकर बड़ा बयान दिया है. बाबा ने कहा कि अगली बार अगर जन्म लूंगा तो बिहार की भूमि पर ही लूंगा क्योंकि यह धरती धर्म और जनक माता की पवित्र भूमि है.
बाबा बागेश्वर ने अपने संबोधन में कहा कि जब धर्म विरोधियों ने उनके बिहार आगमन का विरोध किया था, तब पटना के नौबतपुर में 12 लाख लोगों की भीड़ जुटी थी. उन्होंने इसे विश्व रिकॉर्ड बताते हुए कहा कि बिहार ने धर्म की रक्षा में नया इतिहास रच दिया था.
बाबा ने कहा कि मुजफ्फरपुर की जनता में जबरदस्त जोश है और इस जोश में कट्टर हिंदुत्व का होश भी शामिल है. उन्होंने मंच से कहा कि अगर जनता उनका साथ देगी तो वे हिन्दू राष्ट्र की स्थापना कर दिखाएंगे. उनके इस बयान पर लोगों ने तालियों से जोरदार समर्थन दिया.
बाबा धीरेन्द्र शास्त्री ने बताया कि वह एक बार फिर से पदयात्रा पर निकलने वाले हैं. इस बार उनकी यात्रा दिल्ली से वृंदावन तक होगी, जिसकी कुल लंबाई लगभग 131 किलोमीटर होगी. उन्होंने लोगों से इस पदयात्रा में जुड़ने की अपील की और इसे धर्म जागरण का अभियान बताया.
ये भी पढ़ें- यूट्यूबर मनीष कश्यप अस्पताल में भर्ती, सोशल मीडिया पर ऑक्सीजन लगी तस्वीर वायरल
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी. बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!