Muzaffarpur Murder: मुजफ्फरपुर में दुकान के अंदर घुसकर कारोबारी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1660914

Muzaffarpur Murder: मुजफ्फरपुर में दुकान के अंदर घुसकर कारोबारी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर के पटियासा चौक पर बुधवार को कुछ बदमाश गेंहू गद्दी दार राजा बाबू उर्फ निलेश की दुकान में हथियार के साथ घुस गए. बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपये की मांग की. 

Muzaffarpur Murder: मुजफ्फरपुर में दुकान के अंदर घुसकर कारोबारी की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

मुजफ्फरपुर: बिहार में बदमाश पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. अपराधिक गतिविधियों का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि खुद पुलिस भी इस पर रोक नहीं लगा पा रही है. मुजफ्फरपुर में बुधवार रात कुछ बदमाशों ने एक दुकान में घुसकर कारोबारी को गोली मार दी.

क्या है पूरा मामला
मुजफ्फरपुर के पटियासा चौक पर बुधवार को कुछ बदमाश गेंहू गद्दी दार राजा बाबू उर्फ निलेश की दुकान में हथियार के साथ घुस गए. बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपये की मांग की. जब नहीं दिए तो बदमाशों ने निलेश को गोली मार दी. हटना के बाद बदमाश फरार हो गए. आसपास के दुकानदारों ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां घायल व्यापारी की मौत हो गई.

व्यापारी को बदमाशों ने उतारा मौत के घाट 
बता दें कि गेहूं कारोबारी राजा बाबू उर्फ निलेश को मारने के लिए दुकान के अंदर करीब दो की संख्या में दो बदमाश घुसे. बदमाशों ने हथियार के बल पर राजा बाबू से करीब 10 हजार रुपये लूट लिये. जब उससे बदमाशों ने और रुपये लेने की बात कहीं तो उसने मना किया. इसी बात से नाराज बदमाशों ने निलेश को गोली मार दी.

घटना पर क्या कहते है पुलिस अधिकारी
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की सूचना जैसे ही मिली तो पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई. यह घटना लूट के विरोध में हुई है. बदमाशों ने कारोबीर की गोली मारकर हत्या की है. पुलिस घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी खंगालने का काम कर रही है. आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़िए- दुबई से अच्छी खासी नौकरी छोड़ नाइट क्लब डांसर गर्लफ्रेंड के चक्कर में अपराधी बना लड़का, IIT से की थी इंजीनियरिंग

 

Trending news